-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
तेंदूपत्ता लाभांश घोटाला पकड़ायाः बैतूल DFO ने पकड़ा मामला, FIR दर्ज कराकर वसूली की

बैतूल वन वृत्त के उत्तर वन मण्डल में हुए ₹10 लाख के तेंदूपत्ता लाभांश राशि घोटाला के आरोपी के खिलाफ डीएफओ राकेश डामोर ने 12 अप्रैल को एफ आई आर दर्ज कराई है। इसके अलावा गड़बड़ी करने वाले आरोपी अल्केश कवड़े को निलंबित कर उससे ₹9 लाख 5000 की वसूली भी की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर वन मण्डल की एक्सपेंडिचर शाखा से वन वृत्त के तीनों डिवीज़न में लाभांश की राशि भेजी जाती है। शाखा प्रभारी अल्केश कवड़े ने यह राशि मुलताई रेंज की दुनावा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर कर आहरित कर ली। फिलहाल यह राशि दस लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। हालांकि उत्तर वन मण्डल के डीएफ राकेश के डामोर के मामला संज्ञान में आते ही संबंधित शाखा प्रभारी कवड़े से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने लिखित में अपना कबूलनामा दे दिया है। डीएफओ डामोर ने शाखा प्रभारी से न केवल नौ लाख पांच हजार वसूल किए बल्कि उसके खिलाफ पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 409 और 420 के तहत प्रकरण भी पंजीबद्ध कराया है। सूत्रों ने बताया कि अब उसके खिलाफ बर्खास्तगी कार्रवाई की जा रही है।
गबन के पैसों से शाखा प्रभारी ने खरीदा प्लॉट
सूत्र बताते है कि वन मण्डल में पदस्थ एक्सपेंडिचर शाखा प्रभारी ने गबन की राशि से हाल ही में प्लॉट खरीदा जिसके बाद यह मामले का खुलासा हुआ है। सीसीएफ प्रफुल फुलझेले ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच दल बनाया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बड़े घोटाले से पहले ही मामला उजागर
तेंदूपत्ता लाभांश राशि में बड़ा घोटाला होने से पहले ही शाखा प्रभारी की करतूतें उजागर हो गई, जबकि उमरिया वन मंडल में तेंदूपत्ता राशि से करोड़ों रुपए की घोटाले हो गए थे। यह घोटाला किसी और ने नहीं, बल्कि बाबू ने किया था। जबकि उमरिया में हुए घोटाले की कार्यवाही की जद आधा दर्जन डीएफओ आए हैं.
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में मामला आने के बाद शाखा प्रभारी अल्केश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उससे ₹9 लाख 5000 की वसूली भी की गई है। अब उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई चल रही है।
राकेश डामोर
डीएफओ उत्तर वन मण्डल बैतूल
Posted in: bhopal news, Uncategorized, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, व्यापार
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, khabar bhopal, khabar bhopal sanachar, latest news in hindi bhopal, MP, MP Breaking news, MP government, mp india, mp news, MP News Today, MP NewsMP Breaking news, mpnews, news bhopal, news in bhopal
Leave a Reply