पश्चिम बंगाल में निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने बिधाननगर और आसनसोल नगर निगमों तथा हाल ही में हावड़ा नगर निगम में शामिल किए गए बाली नगर निकाय की 16 सीटों पर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। तीनों नगर निगमों का चुनाव पिछले शनिवार को हुए थे। चुनावों के दौरान भारी हिंसा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा मतदान केंद्रों पर कथित कब्जा तथा बड़े पैमाने पर धांधली किये जाने की खबरे मिली थी। आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस ने 74, वाम दलों ने 17, कांग्रेस ने 3 और भारतीय जनता पार्टी ने आठ सीटों पर विजय हासिल की है, जबकि चार सीटें निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने जीती है। बिधाननगर में तृणमूल कांग्रेस ने 37 और कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी को दो-दो सीटें मिली है। एक रिपोर्ट:-
तृणमूल कांग्रेस द्वारा नगर-निगम चुनाव में भारी जीत हासिल करना न तो निर्वाचकों और न ही विपक्षी पार्टियों के लिए अचम्भे की बात है। विपक्षी पार्टी वामदल, कांग्रेस और बीजेपी ने बड़े पैमाने पर धांधली बूथ लूटने और व्यापक हिंसा के अलावा पुलिस की निष्क्रियता को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि यह परिणाम जनमत को नहीं दर्शाता है। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने इसका श्रेय राज्य में हो रहे विकास कार्य और ममता बैनर्जी के नेतृत्व को दिया है।
Leave a Reply