मध्य प्रदेश के खरगोन में यात्री बस पुल से गिर गई। इससे 23 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में ले जाया गया तो वहां बिस्तर कम पड़ गए और फर्श पर लेटाकर उनका इलाज किया गया।
आज सुबह खरगोन जिले में एक यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इंदौर जा रही यात्री बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई और बस एक पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इसके बाद वहां चीख-पुकारों से क्षेत्र गूंज गया तो आसपास के गांव के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे। जब तक यात्री बस से लोगों को निकाला गया तो 15 लोगों की मौत हो चुकी थी जिनमें बस कंडक्टर भी था।
घायलों का जिला अस्पताल में फर्श पर इलाज
यात्रियों को जब जिला चिकित्सालय ले जाया गया तो वहां बिस्तरों की कमी पड़ गई। कई घायलों को अस्पताल के फर्श पर लेटाकर इलाज शुरू किया गया। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, एसपी धर्मवीर सिंह, विधायक रवि जोशी आदि घटनास्थल व जिला अस्पताल पहुंचे।
फिटनेस, बीमा सहित अन्य जांच
इधर, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने घटना को लेकर कहा है कि घटना का प्रारंभिक कारण ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है लेकिन उसकी हालत गंभीर होने से अभी उसके बयान नहीं हो सके हैं। कंडक्टर की मौत हो चुकी है। बस की प्रारंभिक जांच में फिटनेस, बीमा आदि दस्तावेज सही पाए गए हैं लेकिन फिर विस्तृत जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
Leave a Reply