डीजीपी ने कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मिय़ों को बताए रोकथाम के टिप्स

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनमें पुलिसकर्मियों को क्या सावधानियां बरती जाएं, इस संबंध में बताया है। 55 साल से ज्यादा उम्र या अस्थमा रोगी पुलिसकर्मियों को ऐसे स्थान पर ड्यूटी नहीं लगाएं जहां जनता से सीधा संपर्क होता है।

उन स्थानों को चिन्हित करें जहां पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान यूनिफार्म को बदलने की व्यवस्था हो, छात्रावास, लॉज, होटल या धर्मशाला को इसके लिए अधिग्रहित करें या फिर पुलिस लाइन-थाना परिसरों में इसके लिए इंतजाम करें। इसी तरह यूनिफार्म की धुलाई की व्यवस्था भी एक ही स्थान पर हो और पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद घर जाने पर प्रवेश के पहले यूनिफार्म को सर्फ या वाशिंग पावडर के बर्तन में डाल दें और धुले कपड़े पहनकर ही घर में प्रवेश करें।
डीजीपी ने कहा है कि जिन लोगों की ड्यूटी कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से बचाव में लगी है, वे 14 दिन तक घर नहीं जाएं और उनके ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था की जाए। उनके परिवार को जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। बैरिक, थाना परिसर आदि को सेनेटाइज कराएं और जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है, उन्हें पीने का गर्म पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो। किसी व्यक्ति या वस्तु को हाथ लगाने पर तुरंत हाथ धोने या सेनेटाइजर से साफ करने का इंतजाम किया जाए। पुलिसकर्मी नाक, कान, मुंह पर हाथ बार-बार नहीं लगाएं और सेनेाटइजर से साफ करके ही हाथ लगाएं। मास्क लगाकर रखें। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए सेनेटाइजर, मास्क व लिस्टरिन या 250-300 मिली गुनगुने पानी में एक छोटे चम्मच नमक का घोलकर गरारे की व्यवस्था की जाए। साथ ही होम्योपैथी दवाइयों –

  1. इनफ्लूएनजिनम – 3एक्स पांच बूंद दिन में दो बार तीन दिन दें
  2. एरसेनिक- एएलबी 3 एक्स पांच बूंद दिन में दो बार तीन दिन दें
  3. चेमफ्लोरा- पांच बूद दिन में एक बार तीन दिन तक
    तीनों दवाइयां दो-दो घंटे के अंतर से लें
    आयुर्वेदिक दवाइयां-
  4. संशमनी बटी- दो-दो गोली सुबह शाम 15 दिन के लिए
  5. त्रिकुट चूर्ण- 1/4 चाय के चम्मच दो बार चाय में डालकर पिएं
  6. अणु तेमल- दो-दो बूंद नाक में रोज दिन में एक बार डालना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today