-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
डीआरएम ने किया भोपाल स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण

डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोपाल स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण कर स्टेशन के विकास के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही स्टेशन परिसर की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदारों को सख़्त निर्देश दिया।
भोपाल स्टेशन के पुनर्विकास के तहत प्लेटफॉर्म नम्बर एक की तरफ निर्माणाधीन स्टेशन भवन का गहन निरक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया एवं भवन में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की। स्टेशन बिल्डिंग तैयार है, साफ सफाई के कार्य प्रगति पर हैं, जिसे अतिशीघ्र खत्म करने के निर्देश दिए।
प्लेटफॉर्म 6 की तरफ स्टेशन बिल्डिंग का निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें यात्री प्रतीक्षालयों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और उसमें बेहतर सुधार के निर्देश मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
तत्पश्चात डीआरएम ने निशातपुरा पहुंचकर वहां पर निर्माण किये जा रहे नया प्लेटफार्म, निर्माणाधीन स्टेशन भवन, अप्रोच रोड आदि कार्यों का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें प्लेटफॉर्म, एफओबी और अप्रोच रोड के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। निशातपुरा रनिंग रूम का निरीक्षण के दौरान रनिंग रूम में चल रहे नवीकरण कार्यों का जायजा लिया और उसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किये जा रहे निशातपुरा स्टेशन में अप्रोच रोड, स्टेशन भवन एवं आईलैंड प्लेटफ़ॉर्म के साथ स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय, कवर ओवर शेड, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट आदि जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसके उपरान्त डीआरएम नें निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर रेल खण्ड पर लेवल क्रासिंग 252-ए एवं 252-बी (कैंची छोला क्रासिंग) पर पहुंचकर स्थल का मुआयना किया और वहां पर अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने के सम्बंध में अधिकारियों से विचार विमर्श किया।
आज के निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित , वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (मुख्यालय) एमएल जैन, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (समन्वय) दिनेश कलमे, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (सिग्नल) राव अभिषेक सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) अजय कुमार माथुर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) संजय तिवारी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक-II अरुण कुमार शर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक (सामान्य) धनराज सिंह सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply