मध्य प्रदेश के श्योपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के गांव में आज डर-दहशत का माहौल है क्योंकि यहां नामीबिया से लाया चीता जंगल से निकलकर गांव में पहुंच गया है। उसे लोगों ने खेत में बैठा देखा तो ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सड़क पर निकल आए और बस्ती में जाने से रोकने लगे। वीडियो में देखिये श्योपुर नेशनल पार्क के आसपास के डर-दहशत के माहौल को।
श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाया गया ओवान चीता आज एक खेत में देखा गया तो विजयपुर तहसील के गोलीपुरा व झार बड़ौदा गांव में डर और दहशत का माहौल छा गया। इन गांवों के खेतों में लोग काम कर रहे थे तो वे सड़क पर आ गए। चीते की वीडियो को उतारकर कुछ लोगों ने वायरल कर दिया जिससे कुछ ही देर में यह खबर हवा की तरह फैल गई।
नामीबिया के ओवान चीता के रूप में पहचान
गोलीपुरा-झार बड़ौदा गांव में जब नामीबियाई चीता देखा गया तो लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। लोग भी लाठी-डंडे लेकर सड़क पर आ गए। जो लोग गाड़ियों से सड़क से गुजर रहे थे, उन्होंने जब चीते खेत में होने की खबर सुनी तो उसकी एक झलक पाने के लिए गाडियां खड़ी कर दीं। वहीं, वन विभाग ने खेत में देखे गए चीते की पहचान नामीबिया से लाया ओवान के रूप में की और आश्वास्त किया कि जल्द ही उसे वापस जंगल में बाड़े में कर दिया जाएगा।
Leave a Reply