नवरात्र, दशहरा और दीपावली की वजह से इन दिनों यात्रियों की संख्या ट्रेनों में बढ़ गई है औऱ वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है। रेलवे ने भोपाल से होकर जाने वाली आठ ट्रेनों में करीब एक महीने तक एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।
रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची क्लीयर करने के लिए मण्डल से प्रारम्भ/समाप्त होने/गुजरने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एवं 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर लगाये जा रहे शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच के जुड़ने की अवधि बढ़ाई गई है।
यह कोच गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में तीन अक्टूबर से दो नवंबर तक तथा गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में दो अक्टूबर से एक नवंबर तक अस्थाई तौर पर जोड़े जाएंगे।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में तीन अक्टूबर से दो नवंबर तक तथा गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में दो अक्टूबर से एक नवंबर तक अस्थायी तौर पर जोड़े जाएंगे।
Leave a Reply