-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
टैंकर पलटा तो फैले पेट्रोल-डीजल भरने पहुंची भीड़, अचानक टैंकर फटने से यह हुआ हादसा

खरगोन के भगवानपुरा के पास बीपीसीएल कंपनी का एक टैंकर पलट गया और जब लोग बर्तन लेकर पेट्रोल-डीजल भर रहे थे तभी टैंकर फट गया। इससे एक ग्रामीण की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए।
खरगोन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मीडिया को चर्चा में बताया कि जिले के भगवानपुरा क्षेत्र में बीपीसीएल का टैंकर पलट गया था। इसमें आग लगने से कई लोग जल गए जिसमें से एक की मौत हो गई और 22 लोग घायल हुए हैं। बीपीसीएल की टीम को जांच के लिए बुलाया है और विस्तृत जांच के बाद इसके कारणों का पता चल सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में पेट्रोल और डीजल दोनों ही भरा था।
मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर
हादसा बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव में हुआ। यहां टैंकर टर्न पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं। टैंकर पलटने से उसमें भरा पेट्रोल और डीजल सड़क पर बहने लगा तो ग्रामीण उसे भरने के लिए बर्तन लेकर भीड़ में जमा हो गए।
दो घंटे बाद धमाका
पेट्रोल और डीजल से भरा यह टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। 22 घायलों में 7 बच्चे शामिल हैं। 8 लोग गंभीर होने की वजह से इंदौर रेफर किए गए हैं।
धमाके की वजह शॉर्ट सर्किट की आशंका
जब लोग वहां पहुंचे तो उसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण जोर का ब्लास्ट हुआ। यहां मौजूद 20 साल की रंगूबाई पिता गोरेलाल की मौत हो गई। आग में युवती जलकर खाक हो गई। आग के बुझने के बाद युवती का कंकाल नजर आया। यह आशंका जताई जा रही है कि टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शार्ट सक्रिट हुआ होगा जिससे धमाका हुआ।
हादसे में घायलों की सूची
राहुल पिता कन्हैया (19), नत्थू पिता नानसिंह (15), संजय पिता शोभाराम (10), राहुल पिता गोरेलाल (14), बादल पिता भावसिंह (12), सितरन पिता प्रकाश (10), लक्ष्मी पता गोरेलाल (15), सपना पिता गोरेलाल (16), कला पति कालू (30), सुरमा बाई पति प्रकाश (40), मीरा बाई पति बबलू (28), मानसिंह पिता भारसिंह (20), कन्हैया पिता तेरसिंह (30), अनिल पिता नत्थू (25), हीरालाल पिता सरदार (20), मालू पिता बेरसिंह (35), रामसिंह पिता नानसिंह (32), गोरेलाल पिता रुकेडिया (45), रमेश पिता सुभान (32), जगदीश पिता गोरेलाल (23)।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal breaking news, bhopal khabar, bhopal news, bhopal samachar, breaking news, MP Breaking news, mp india, mp news, MP News Today, petrol
Leave a Reply