आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान को भारत ने दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाले रोमांचक मैच में आखिरी गेेंद पर हरा दिया। विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने यह जीत दर्ज की।
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट के टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे मध्य प्रदेश के गुना के अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आजम का विकेट चटका दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज रिजवान को चलता किया। अर्शदीप ने 17वें ओवर और अपने तीसरे ओवर फिर आसिफ अली को आउट कर तीसरा विकेट लिया। इसकी तरह हार्दिक पंडया ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को झटका दिया। पाकिस्तान की टीम 159 रन पर आठ विकेट तक पहुंच सकी। भारत को 160 रन का लक्ष्य मिला।
कोहली-हार्दिक के बीच 113 की साझेदारी
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए खराब शुरुआत की। केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के 31 रनों के भीतर विकेट गंवाने से भारतीय टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी जो विराट और हार्दिक पंड्या ने दी। दोनों ने मिलकर 113 रन की साझेदारी की और टीम को जीत करीब 144 रन तक पहुंचाया। मगर इसके बाद हार्दिक पंड्या औऱ दिनेश कार्तिक के विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने से भारतीय टीम पर संकट खड़ा हो गया। नवाज के आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे लेकिन हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक दोनों की विकेट इसी ओवर में गिरी। आर अश्विनी जब आए तो एक गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन नवाज की एक गेंद वाइड हो गई और भारतीय टीम पाकिस्तान के159 रन के स्कोर के बराबर पहुंच गई। फिर अश्विनी ने अंतिम गेंद को एक फील्डर के ऊपर से खेलकर एक रन लिया और भारत की टीम ने जीत दर्ज की। यह रोमांचक मैच का अंत रहा।
Leave a Reply