-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत, जिम्बावे को हराकर सेमी फाइनल में पहुंचा, इंग्लैंड से मुकाबला

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सुपर 12 के अंतिम मैच में भारत ने जिम्बावे को 71 रनों से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप दो में भारत के सबसे ज्यादा आठ अंक होने से वह पहले स्थान पर रहा और अब उसका 10 नवंबर को इंग्लैंड से सेमी फाइनल होगा तो नौ नवंबर को ग्रुप एक की पहले स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड टीम का पाकिस्तान से सेमी फाइनल में मुकाबला होगा। 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा।
ग्रुप एक आज तीन मैच थे जिसमें से पहले मैच ने ही सेमी फाइनल के लिए भारत का रास्ता खोल दिया था लेकिन दूसरी टीम के रूप में अप्रत्याशित ढंग से दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड से मिली हार के कारण पाकिस्तान-बांग्लादेश की किस्मत चमकी। दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड से हार जाने के बाद तीसरे स्थान पर जाना पड़ा और आज के दूसरे मैच पाकिस्तान-बांग्लादेश के विजेता के लिए सेमी फाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल गया। पाकिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के बाद ग्रुप दो के पहले-दूसरे स्थान का फैसला भारत-जिम्बावे मैच के फैसले पर निर्भर हो गया क्योंकि भारत की हार की स्थिति में पाकिस्तान को बेहतर रन औसत से पहला स्थान मिल सकता था।
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की
भारत ने आज टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन रोहित शर्मा पावर प्ले के चौथे ओवर में 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने 60 रनों की साझेदारी की लेकिन बड़ा स्कोर बनाने के पहले ही कोहली 26 रन पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल भी 51 रन पर आउट हो गए और फिर ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए। मगर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने 65 रन की साझेदारी की। पंड्या 18 रन पर आउट हो गए और सूर्यकुमार ने तेजी से रन बनाते हुए नाबाद 25 गेंद में 61 रन बनाए। 20 ओवर में भारत ने पांच विकेट पर 186 रन बनाकर जिम्बावे को 187 रनों का टारगेट दिया।
भारतृीय गेंदबाजों ने अपने पहले ओवर में विकेट लिए
जिम्बावे की टीम भारत के 187 रनों के टारगेट को पाने के लिए मैदान पर उतरी लेकिन भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने ओपनर बल्लेबाज मधेवी का कैच पकड़कर टीम को झटका दिया। अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने चकाब्या को बिना खाता खोले पैवेलियन भेज दिया। मोहम्मद शमी ने भी अपने पहले और पावर प्ले के छठवें ओवर में जिम्बावे के विलियम्स को आउट करके तीसरा झटका दिया। पावर प्ले के अगले दो ओवरों में भी हार्दिक पंड्या ने अपने पहले तथा शमी ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट झटक कर जिम्बावे की टीम को संकट से उबर नहीं दिया। हालांकि इसके बाद सिकंदर रजा और बर्ल के बीच छठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई और 96 रन पर बर्ल को आर अश्विन ने बोल्ड कर दिया। 16वें ओवर में अश्विन ने दो विकेट लेकर भारत के लिए रास्ता आसान कर दिया। आखिरी विकेट अक्षर पटेल के खाते में पहुंचा और इस तरह 71 रनों से जिम्बावे को हार मिली।
Posted in: Uncategorized, खेल, दुनिया, देश
Tags: #khabarcricket, bhopal breaking news, bhopal today, breaking news, cricket, cricket news, MP Breaking news, MP News Today, sports, sports india, sports india world, sports news, T-20 cricket
Leave a Reply