आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आज के ग्रुप दो के दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की 33 र नों की जीत के बाद उसके सेमी फाइनल खेलने की उम्मीद जागी हैं। आज की स्थिति में भारत ग्रुप में टॉप पर है लेकिन आने वाले तीन मैचों में इस क्रम में उलटफेर की पूरी संभावना है।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के आज के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसके तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पावर प्ले के ओवरों में ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद सातवें ओवर भी एक बल्लेबाज शान मसूद अफ्रीकी टीम के कप्तान को कैच दे बैठे। हालांकि पांचवें और छठवें विकेट के बीच साझेदारी ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। इफ्तेखार ने पहले नवाज के साथ 52 और फिर शादाब खान के साथ 82 रनों की साझेदारी की। इफ्तेखार ने एकबार फिर 51 रनों की अच्छी पारी खेली। मगर उनका साथ देने वाले शादाब खान ने ताबड़तोड़ ढंग से 22 गेंद में 52 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान के औसत को बेहतर किया। टीम ने 185 रन पर नौ विकेट के साथ 20 ओवर खेले औऱ दक्षिण अफ्रीका को 186 रनों का टारगेट दिया।
बारिश से बाधित हुआ मैच
दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए बारिश ने व्यवधान डाला। नौवें ओवर बारिश से मैच रोका गया। उस समय चार विकेट पर 73 रन बने थे जो डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक पाकिस्तान से 15 रन कम थे। जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो टारगेट को रिवाइज कर 30 गेंद में 73 रन कर दिया गया। इस लक्ष्य को पाने में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू किया मगर उसकी पांच विकेट चले गए और 40 रन ही बन सके। इससे पाकिस्तान को 33 रनों की जीत मिल गई और उसके सेमी फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद फिर जागी।
Leave a Reply