-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः न्यूजीलैंड के हाथों श्रीलंका की करारी हार

आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्रुप एक में एक बार की विजेता श्रीलंका आज लगातार दूसरा मैच हार गई। आज उसे न्यूजीलैंड ने 65 रनों से करारी मात दी। वह न्यूजीलैंड के लिए शतक बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स के बराबर स्कोर भी नहीं बना सकी।
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही श्रीलंका खराब प्रदर्शन करती आ रही है और उसे नामीबिया जैसी टीम ने समूह मुकाबलों में हरा दिया था। इसके बाद बमुश्किल सुपर 12 में आई श्रीलंका की टीम अभी तक तीन मैचों में आयरलैंड के साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाई और उसके दो अन्य मुकाबले एकतरफ रहे। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी पकड़ में मैच आ गया था लेकिन न्यूजीलैंड के तीन विकेट पर 15 रन के स्कोर के बाद उसकी खराब फील्डिंग से शतक बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स का शुरूआत में ही कैच छोड़ दिया। इसके बाद फिलिप्स ने अपनी टीम को न केवल संकट से उबारा बल्कि अच्छे स्कोर 167 रनों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए।
श्रीलंका ने पावर प्ले में ही चार विकेट गंवाए
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पावर प्ले में ही ढहती नजर आई। उसके चार खिलाड़ी साढ़े तीन ओवर में ही पैवेलियन लौट गए थे। सउदी, बोल्ट की जोड़ी ने श्रीलंका को ये झटके दिए। बोल्ट ने अपने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट ले लिए। राजपक्षे और शनाका ने श्रीलंका की ओर से मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का कुछ जवाब दिया लेकिन अन्य बल्लेबाज सस्ते में ही लौटते गए। इससे पूरी टीम 102 रनों पर ही सिमट गई। टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। न्यूजीलैंड इस जीत के बाद अपने ग्रुप में पांच अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है जबकि श्रीलंका पांचवें स्थान पर है।
Leave a Reply