आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आज ग्रुप दो के पहले मैच में बड़ा उलटफेर हुआ। दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड ने 13 रनों से हराकर उसे सेमी फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया है। अब जहां भारत का सेमी फाइनल खेलना तय हो गया तो दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच होने वाले आज के दूसरे मैच से होगा। भारत के साथ पाकिस्तान या बांग्लादेश के छह अंक होने से टीमों के रन औसत के आधार पर पहले-दूसरे का चयन होगा। भारत तो अभी की स्थिति में सेमी फाइनल में पहुंच गया है और दूसरी टीम पाकिस्तान या बांग्लादेश में से कोई एक होगी।
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सुपर 12 टीमों के आज के अंतिम दिन के पहले मैच में नीदरलैंड को दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया। नीदरलैंड के टॉप ऑर्डर बेट्समैन ने दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों का खुलकर सामना किया और पहले विकेट के लिए ओपनरों ने 58 रनों की अच्छी शुरुआत दी। ओपनर मायबर्ग और ओ दाउद ने 37 व 29 रन बनाए तो इसके बाद कूपर और एकरमेन ने तेजी से रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर बनाने में अच्छा योगदान किया। कूपर ने 19 गेंद में 35 तो एकरमेन ने 26 गेंद में 41 रन बनाए। टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 158 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को 159 रनों का लक्ष्य दिया।
नीदरलैंड की कसी गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के 158 रनों के पार स्कोर पहुंचाने के लिए तेज शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन दोनों ओपनर बल्लेबाज पावर प्ले में ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य पाने के लिए दबाव में आ गई। नीदरलैंड गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग से दक्षिण अफ्रीका की टीम 20वें ओवर तक आठ विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इससे दक्षिण अफ्रीकी टीम अंक तालिका में पांच अंकों के साथ दूसरे नंबर पर कायम रही लेकिन आज के दो अन्य मैचों के बाद भारत के साथ पाकिस्तान या बांग्लादेश के भी छह अंक होने की स्थिति बनने से दक्षिण अफ्रीका के तीसरे नंबर आने की संभावना है। ऐसे में उसके सेमी फाइनल खेलने की संभावना समाप्त हो गई है।
Leave a Reply