टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः दक्षिण अफ्रीका की आसानी जीत

आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश पर आसान जीत दर्ज की। पहले बल्ले से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को पसीना छुड़ाया और बाद में गेंद से भी टीम ने कमाल का प्रदर्शन कर बांग्लादेश की टीम को कोई मौका नहीं दिया कि वह उस पर हावी हो सके। टीम ने पहली जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उसके ओपनर बल्लेबाज बबुमा दो रन के स्कोर पर ही विकेट गंवा बैठे लेकिन इसके बाद रूसो और डिकॉक ने 168 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत स्थिति प्रदान की। रूसो ने ताबड़तोड़ ढंग से पारी खेली और 56 गेंद में 109 रन बना डाले। टी 20 वर्ल्ड कप की यह पहली शतकीय पारी है। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश ने अंतिम चार ओवर में वापसी की और दक्षिण अफ्रीकी टीम को रन बनाने से रोके रखा। दो विकेट भी लिए। इससे दक्षिण अफ्रीकी टीम के करीब 25 रन कम बन सके और यह टीम 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 205 रन बना सकी।
206 रनों का लक्ष्य मुश्किल साबित हुआ
बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 206 रनों का लक्ष्य दिया और रबाड़ा के पहले ओवर में ऐसे लगा कि बांग्लादेश इस बड़े स्कोर को आसानी हासिल कर लेगी। रबाड़ा के पहले ही ओवर में 17 रन बन जाने से दक्षिण अफ्रीकी टीम में हल्की परेशानी नजर आई। मगर इसके बाद विकेटों का पतन ऐसे होता रहा जैसे तू चल मैं आया कहते हुए बल्लेबाज पैवेलियन से मैदान पर उतर रहे हैं। केवल लिटोन दास ने 34 रनों की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना किया लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने उनके सामने घुटने टेक दिए। पूरी टीम 16.3 ओवर में ढेर हो गई और उसने केवल 101 रन बनाए। इस तरह बांग्लादेश को 104 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली जीत
टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपनी पहली जीत मिली क्योंकि उसका पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। जिम्बावे के साथ यह मैच था और बारिश के कारण पहले जिम्बावे की टीम को केवल नौ ओवर खेलने मिले। मगर इसके बाद फिर बारिश आ जाने से दक्षिण अफ्रीकी टीम को केवल सात ओवर में लक्ष्य पाने का मौका दिया गया। खेल शुरू हुआ तो सात ओवर के पहले ही तीन ओवर बाद ही मैच खत्म हो गया और इसका कोई परिणाम नहीं आ सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today