आस्ट्रेलिया में चल रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप एक में आज इंग्लैंड ने श्रीलंका टीम को चार विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। ग्रुप में शामिल मेजबान आस्ट्रेलिया औसत कम होने की वजह से इस दौड़ से बाहर हो गया है। न्यूजीलैंड टीम पहले ही सेमी फाइनल के लिए ग्रुप से क्वालिफाई कर चुकी है।
टी 20 वर्ल्ड कप में ग्रुप एक के अंतिम मैच में आज इंग्लैंड और श्रीलंका के मैच सेमी फाइनल की दौड़ की दूसरी टीम का फैसला होना था। टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी ओपनर निसांका को छोड़कर अन्य टॉप ऑर्डर बल्लेबाज आज चल नहीं सके। निसांका ने 45 गेंद में 67 रनों की पारी खेली और उनके अलावा डबल डिजिट में केवल कुशल मेंडिस (18) और भानुका राजपक्षे (22) ही पहुंच सके। इस तरह पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी।
पावर प्ले की अच्छी शुरुआत से इंग्लैंड को मिली जीत
इंग्लैंड 142 रनों के टारगेट को पाने के लिए मैदान में उतरी और उसकी ओपनिंग जोड़ी बटलर-हेल्स ने तेज और अच्छी शुरुआत दी। पावर प्ले में सबसे बड़ा स्कोर बिना विकेट खोए 70 रन बनाए। मगर इसके बाद आधा स्कोर जोड़ने में टीम ने न केवल छह विकेट खो दिए बल्टी 12.4 ओवर खेलने के लिए श्रीलंका ने मजबूर कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से केवल बटलर (28), हेल्स (47) और बेन स्ट्रोक्स ने (42) रन की पारी खेली औऱ अन्य सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर ही कर सके।
Leave a Reply