टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः अब रन औसत रखेगा विशेष महत्व, ग्रुप एक में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया में जंग

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में एकबार फिर टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते रन औसत से फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होने की परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं। ग्रुप एक में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच यह प्रतिस्पर्धा बनती दिखाई दे रही है। आस्ट्रेलिया को अपना रन औसत अगले मैच में और अच्छा करना होगा, अन्यथा वह फाइनल से बाहर हो सकती है।

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड से करारी हार और श्रीलंका के खिलाफ मौका होने पर भी कम ओवर में जीत दर्ज नहीं करने की वजह से रन औसत में पिछड़ना पड़ रहा है। आज उसने आयरलैंड के खिलाफ 179 रन बनाकर इसमें कुछ सुधार किया लेकिन अभी भी चार मैच में टीम का रन औसत माइनस 0.304 है। न्यूजीलैंड अभी टॉप पोजिशन पर है और उसका तीन मैचों के बाद अभी रन औसत पांच अंकों के साथ प्लस 3.850 है। वहीं, ग्रुप में फाइनल की दौड़ में शामिल इंग्लैंड का रन औसत तीन मैचों में तीन अंकों के साथ प्लस 0.235 है।
कल के मैच में इंग्लैंड की जीत से होगा उलटफेर
आयरलैंड के खिलाफ अच्छे अंतर की जीत के बाद आस्ट्रेलिया ने राहत की सांस ली है। अंक तालिका में वह चार मैच में दो जीत, एक हार और एक अनिर्णय वाले मैच से पांच अंकों के साथ दूसरे नंबर आ गई है। हालांकि रन औसत में अभी अंक तालिका में तीन मैच में तीन अंक के साथ तीसरे नंबर मौजूद इंग्लैंड का रन औसत उससे बेहतर है। मंगलवार को इंग्लैंड का न्यूजीलैंड के साथ मैच है और अगर इंग्लैंड वह मैच जीतती है तो उसके भी पांच अंक हो जाएंगे। इस तरह ग्रुप में तीन टीमें पांच अंकधारी होने से औसत महत्वपूर्ण हो जाएगा और जिसका बेहतर रन औसत होगा वही फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today