-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
टी 20 क्रिकेट वर्लड कपः आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया, सेमी फाइनल दौड़ में लौटी

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हरा दिया। अब उसके सेमी फाइनल खेलने की उम्मीद जागी है लेकिन शनिवार को इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के बाद ही इसका फैसला होगा। अगर इंग्लैंड हार जाता है तो आस्ट्रेलिया की किस्मत जाग सकती है और वह न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप से दूसरी टीम होगी जो सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।
आज खेले गए मैच में आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पावर प्ले में उसने आस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को आउट कर दिया लेकिन रन औसत करीब नौ पहुंचने से आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई। उसका यह औसत 15वें ओवर तक रहा लेकिन विकेटों के लगातार गिरते जाने से अंतिम पांच ओवर में आस्ट्रेलिया के इस औसत से रन नहीं बन सके और 20वें ओवर तक केवल 168 रन ही बन सके। अफगानिस्तान को 169 रनों का टारगेट मिला।
चार रन में चार विकेट टर्निंग पाइंट बना
अफगानिस्तान ने शुरुआत अच्छी की थी और उसके 13वें ओवर तक 99 रन पर दो विकेट ही गिरे थे। मगर इसके बाद 103 रन पर छह विकेट होने से अफगानिस्तान दबाव में आ गया। इस दबाव को राशिद खान ने आकर कम किया और 23 गेंद में 48 रन की नाबाद पारी खेलकर अफगानिस्तान को जीत के करीब तक ला दिया। मगर आखिर दो गेंद में 11 रन की जरूरत थी तो राशिद खान ने ऊंचा शॉट खेलकर छक्का मारने का प्रयास किया और केवल दो ही रन मिल सके। इसके बाद आखिरी गेंद पर चौका लगा लेकिन अफगानिस्तान को बराबरी के लिए भी छक्के की जरूरत थी। इससे टीम चार रन से हार गई।
Leave a Reply