टीकमगढ़ जिले की जतारा आरक्षित सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के जाति प्रमाण पत्र पर एतराज किए जाने से उन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उनके पिता राजस्थान के थे और बैरवा जाति वहां अनुसूचित जाति में आती है लेकिन मध्य प्रदेश में वह अनुसूचित जाति की सूची में नहीं है। इससे किरण अहिरवार की आरक्षित सीट से उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यहां से कांग्रेस ने किरण अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है। किरण अहिरवार राजस्थान के निवासी रहे आरएन बैरवां की बेटी हैं। बैरवां मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस थे और राजस्थान में उनकी जाति आरक्षित वर्ग में आती थी। किरण अहिरवार का जाति प्रमाण पत्र उनके पिता की जाति के आधार पर बना है। किरण अहिरवार के पति एआर सिंह हैं जो लोक निर्माण विभाग में प्रभारी मुख्य अभियंता हैं। वे अहिरवार समाज के हैं और मध्य प्रदेश में उनकी अहिरवार समाज अनुसूचित जाति की सूची में आती है। बैरवां मध्य प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची में नहीं है जिससे किरण अहिरवार के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस संबंध में निर्वाचन आयोग को शिकायत भी की गई है।
पीसीसी में जांच-पड़ताल
जतारा विधानसभा सीट की प्रत्याशी किरण अहिरवार के जाति प्रमाण पत्र की शिकायत के मामले में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी जांच-पड़ताल की गई है। पार्टी कार्यालय को तो अपनी प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र में कोई गलती नहीं मिली है लेकिन बताया जाता है कि आयोग से अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। इससे किरण अहिरवार की जाति का मामले को लेकर पार्टी भी पसोपेश में आ गई है और नामांकन पत्र दाखिल करने की समय अवधि समाप्त होने पर जाति प्रमाण पत्र गलत पाया जाता है तो फिर पार्टी का जतारा विधानसभा सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं होगा। भाजपा की टक्कर फिर दूसरे प्रत्याशियों के साथ सीधी हो जाएगी।
Leave a Reply