टाटपट्टी बाखल में भीड़ के दुर्व्यवहार सहने वाली महिला चिकित्सकों राज्यपाल ने बढ़ाया हौंसला

इंदौर की टाटपट्टी बाखल में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाली टीम में शामिल आयुष की दो महिला चिकित्सकों डॉ. जाकिया व डॉ. तृप्ति से राज्यपाल लाल जी टंडन ने टेलीफोन पर बात की और उन्हें बेटी कहकर संबोधित कर आशीर्वाद दिया। उनकी कर्त्तव्यपरायणता के लिए हौंसला अफजाई की।

राज्यपाल टंडन ने कहा कि सारा देश आपके साथ है। प्रधानमंत्री से लेकर हर स्तर पर उनकी सराहना हो रही है। श्री टंडन ने कहा कि उन्हे कभी भी किसी प्रकार आवश्यकता हो, वह उनसे सम्पर्क कर सकती है। राज्यपाल से दूरभाष पर हुई चर्चा से दोनो चिकित्सक डॉ.जाक़िया और डॉ. तृप्ति अभिभूत हो गई। उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा उन्हें बेटी के रूप में संबोधित करने से उनका मनोबल कई गुना बढ़ गया है। वे और अधिक शक्ति और सार्मथ्य के साथ कार्य के लिए संकल्पित हुई है। राज्यपाल को दोनो चिकित्सकों ने बताया कि घटना के बाद वह आज पुन: उस बस्ती में गई और स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कम्पेल विकास खंड हातोद में पदस्थ आयुष चिकित्सक डॉ. जाक़िया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिप्रा सांवेर में पदस्थ आयुष चिकित्सक डॉ. तृप्ति जिला इंदौर गत दिवस सिलावटपुरा टाटपट्टी बाखला इंदौर में कोरोना संक्रमण की सूचना पर चिन्हित व्यक्ति की स्वास्थ्य जाँच के लिए गई थी, जब उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today