टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में फोटोग्राफी विवाद में घिरी रवीना टंडन अब वन विभाग की गेस्ट, मंत्री परिवार संग तस्वीरें वायरल

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने पहले वन विहार के टाइगर पर पत्थर फेंके जाने के वीडियो पर विभाग की आलोचना की तो बाद में वे टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में नजदीकी से फोटोग्राफी करने पर विवाद में घिरी लेकिन इस तरह की तमाम कंट्रोवर्सी को वन विभाग ने बलाए ताक रखा। वन विभाग के वन मेले में पीसीसीएफ पुष्कर सिंह ने उन्हें चीफ गेस्ट बनाने का निमंत्रण भेजा और वे जब यहां पहुंची तो अफसरों और मंत्री ने जिस तरह पलक पांवड़े बिछाए, वह देखते ही बना। पढ़िये पूरा घटनाक्रम, पहले क्या हुआ और आज क्या हुआ।

रवीना टंडन भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अदाकार हैं लेकिन उन्होंने पिछले दिनों मध्य प्रदेश के वन विभाग की लापरवाही का एक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने वन विहार में पर्यटकों द्वारा टाइगर के बाड़े में पत्थर फेंके जाने की वीडियो पोस्ट की थी और विभाग की खिंचाई की थी। इसी दौरान रवीना का एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें वे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में नजदीकी से वन्य प्राणियों की तस्वीर लेते दिखाई दे रही थीं। इसको लेकर वन्य प्राणी विशेषज्ञ अजय दुबे ने आपत्ति की थी और इस पर एक्शन के लिए लिखा था। रवीना टंडन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में उनकी फोटोग्राफी को वन अधिकारियों से नाराज हुई थीं।
रवीना टंडन की नाराजगी दूर करने ऐसा एक्शन
बताया जाता है कि फिल्म अभिनेत्री की नाराजगी दूर करने मध्य प्रदेश के वन विभाग ने ऐसा एक्शन प्लान बनाया जिसमें न केवल अधिकारी बल्कि मंत्रीजी विजय शाह को भी शामिल कर लिया गया। मंत्रीजी को रवीना टंडन को वन मेले में चीफ गेस्ट बनाकर लाने का सुझाव दिया गया जिस पर मंत्री सहर्ष राजी हो गए। सूत्र बताते हैं कि रवीना टंडन ने अधिकारियों को पहले न कर दी लेकिन मंत्रीजी के हस्तक्षेप के बाद वे मान गईं। रवीना टंडन ने मध्य प्रदेश सरकार के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया और उसे ट्वीट भी किया।
वन मंत्री के परिवार ने किया स्वागत
रवीना टंडन आज जब भोपाल पहुंची तो एयरपोर्ट पर उन्होंने वन विभाग के आमंत्रण की बात कही। उन्होंने वन विहार की घटना पर सफाई भी दी। बाद में वन मेले में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुई। उनका वन मंत्री शाह और उनके परिवारजनों ने स्वागत किया। बाद में वन विभाग में सफारी में शामिल की जाने वाली इलेक्ट्रिक जिप्सी के साथ एक फोटो भी खिंचवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today