टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से रूठी अभिनेत्री रवीना मानी, अब मेहमान बनकर आ रहीं

मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर भोपाल के वन विहार में पर्यटकों की टाइगर पर पत्थर फेंके जाने की एक्टिविटी से दिखाई थी। इसी बीच उनके ट्विटर हैंडल पर मध्य प्रदेश के एक टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में उनके नजदीकी से फोटोग्राफी करते हुई पोस्ट को लेकर उन्हें नोटिस दे दिया गया था। तब से ही वे मध्य प्रदेश वन विभाग से बेहद खफा चल रही थीं। मगर अब यही अभिनेत्री वन विभाग के बुलावे पर मेहमान बनकर आ रही हैं। आपको बता रहे हैं कि आखिर कौन है वह शख्स जिसने रवीना टंडन को मनाया।

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 20 दिसंबर से शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय वन मेले को चार चांद लगाने के लिए अभिनेत्री रवीना टंडन भोपाल आ रही हैं। वे यहां 22 दिसंबर को शामिल होंगी। वन विभाग से नाराज रवीना को किसी और ने नहीं बल्कि विभाग के मंत्री विजय शाह ने मनाया है। उन्होंने अभिनेत्री रवीना टंडन को विशेष अतिथि का निमंत्रण भेजा था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। सूत्र बता रहे हैं कि वे रवीना 22 दिसंबर को वन मेले में शिरकत करेंगी।
रवीना टाइगर मूवमेंट एरिया में फोटोग्राफी से विवाद में आईं
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन टाइगर रिजर्व सतपुड़ा में बाघ के स्वतंत्र विचरण में खलल डालकर नजदीक से फोटोग्राफी कर उसे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने को लेकर विवादों में आईं थीं। रवीना के इस कृत्य पर वन विभाग वाइल्डलाइफ शाखा ने उन्हें प्राणी से छेड़छाड़ करने से संबंधित नोटिस भी भेजे थे। विभाग के नोटिस को लेकर फिल्म अभिनेत्री वन विभाग से नाराज हो गई थीं। इसी वजह से रवीना ने वन मेले के आमंत्रण पर पहले फोन में उन्होंने इनकार किया और इसके बाद वन मंत्री विजय शाह ने उन्हें मना लिया।
यह था पूरा मामला
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन द्वारा टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में छेड़छाड़ करते हुए नजदीक से फोटो खींचने के मुद्दे पर वन्य प्राणी विशेषज्ञ अजय दुबे ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पार्क प्रबंधन वीआईपी पर्यटकों की विधि विरुद्ध सेवा सत्कार में लगा हुआ है। इस वजह से फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की चूरना परिक्षेत्र में हुई यात्रा से बाघ से कथित छेड़छाड़ एनटीसीए ( राष्ट्रीय बाग प्राधिकरण) स्वयं जांच कराएं। दुबे ने जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि यह रिपोर्ट वीवीआईपी सेलिब्रिटी के दबाव में बनाया गया है।
फिल्म अभिनेत्री और उनके फोटोग्राफर को क्लीन चिट
यह बात अलग है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की जांच कमेटी फिल्म अभिनेत्री की आभामंडल से इस कदर प्रभावित हुए कि पार्क प्रबंधन ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए गाइड और जिप्सी चालक के खिलाफ पेनल्टी लगा दी है। पार्क संचालक एल कृष्णमूर्ति बताते हैं कि बाघ के स्वतंत्र वितरण में खलल डालकर फोटोग्राफी करने के मामले में पर्यटक एवं फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन का कोई दोष नहीं है। पार्क के प्रशिक्षित गाइड और ड्राइवरों होते है। उन्होंने ने ही पर्यटन निगम की धारा -15 (G) का उल्लंघन किया है इसी धारा के अंतर्गत गाइड और जिप्सी ड्राइवर पर ₹2000 जुर्माना और 1 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today