राजनेताओं के बेतुके बयान चर्चा में रहते हैं जिन्हें या तो वे जानबूझकर चर्चा में बने रहने के लिए देते हैं या फिर मीडिया को गंभीरता से नहीं लेकर कुछ भी बोल देते हैं। इन दिनों झारखंड की चर्चा जोरों पर है क्योंकि सीएम हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने अयोग्य करार दिया है औऱ उनके मामले में राज्यपाल को फैसला लेना है तो दुमका में एक युवती को एकतरफा प्रेम करने वाले युवक द्वारा घर में जिंदा जला कर मार देने की खबरों से सुर्खियों में है। दुमका के ही विधायक और सीएम के भाई बसंत ने बेतुका बयान देकर फिर अपने आपको सुर्खियों में रखा है।
बसंत सोरेन से मीडिया ने कुछ सवाल किए तो वे बोले कि झारखंड एकदम शांत है। बीच कुछ समय थोड़ी बहुत हलचल हुई थी। इसको लेकर मीडिया ने कहा कि हलचल के बीच आप दिल्ली चले गए थे तो उन्होंने गंभीर होकर कहा कि उनके अंडरगारमेंट्स कम हो गए थे। उन अंडरगारमेंट्स को लेने दिल्ली चले गए थे। जब मीडिया ने उनसे पलटकर यह कहा कि क्या आप अंडरगारमेंट्स दिल्ली से लाते हैं तो बहुत ही सहजता से उन्होंने कहा कि हां।
Leave a Reply