मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सरकार शादी कराते समय वर-वधु को केवल गृहस्थी की सामग्री ही नहीं दे रही बल्कि अभी से परिवार नियोजन की सामग्री भी दे रही है। वह कंडोम-माला एन और अन्य टेबलेट वधु की श्रृंगार पेटी में दे रही है। पिछले दिनों एक आयोजन में जब वधु की श्रृंगार पेटी में ऐसी सामग्री निकली तो पूरे कार्यक्रमस्थल पर चर्चा का विषय रहा और लोगों ने इसका वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया। अब विभाग इस तरह की सामग्री देने से बचने के लिए टालमटोल जवाब दे रहा है।
आदिवासी जिले झाबुआ के थांदला में दो दिन पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन किया गया था जिसमें सामूहिक विवाह कराए गए थे। सामूहिक विवाह में वर-वधु पक्ष को गृहस्थी की सामग्री के साथ वधु को श्रृंगार पेटी दी गई थी। इसमें श्रृंगार की सामग्री तो कुछ ही थी लेकिन परिवार नियोजन की सामग्री बहुतायत मात्रा में दी गई। कंडोम के दो पैकेट के अलावा कई गर्भ निरोधक टेबलेट के पैकेट श्रृंगार पेटी में रख दिए गए थे।
श्रृंगार पेटी का वीडियो वायरल
थांदला के सरकारी विवाह आयोजन में दी गई श्रृंगार पेटी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें परिवार नियोजन सामग्री के पैकेटों को दिखाया जा रहा है। श्रृंगार सामग्री में केवल बिंदी, कंघी, नाथून काटने की मशीन ही पेटी में दिखाई दी लेकिन परिवार नियोजन की टेबलेट-कंडोम के पैकेट ढेर सारे पेटी में रख दिए गए थे। इस बारे में झाबुआ के सामाजिक न्याय विभाग के सहायक संचालक पंकज साल्वे का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उक्त सामग्री स्वास्थ्य विभाग की ओर से रखवाए जाने की जानकारी है।
Leave a Reply