-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
जीतू पटवारी फिर घिरे, विधानसभा के अधूरे दस्तावेज दिखाकर भाजपा को बदनाम करने का आरोप

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को एकबार फिर भाजपा ने विधानसभा में गलत तथ्यों के आधार पर घेरा है। इस बार उन्हें इसके लिए भाजपा विधायकों के माध्यम से प्रश्न संदर्भ समिति में उनकी शिकायत कर कार्यवाही करने की तैयारी है। पटवारी की सदस्यता को समाप्त कराने के लिए विधानसभा के नियम-प्रक्रिया के तहत उनके सदन के भीतर दिए गए वक्तव्य को झूठा साबित कराए जाने की ठोस तैयारी के साथ पार्टी मैदान में उतर रही है।
विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव में लगाए गए आरोपों का जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे थे तब कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यालय में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भोजन आदि कराने के आरोप लगाए थे। इस पर आज संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान उनके आरोपों को झूठा बताया। उनके द्वारा जिन तथ्यों को सदन में पटवारी द्वारा लहराया गया, उन्हें आधा-अधूरा सत्य बताया गया।
संसदीय कार्यमंत्री मिश्रा कहा प्रश्न संदर्भ समिति में जाएंगे
संसदीय कार्यमंत्री मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी ने विधानसभा में दिए गए प्रश्न के उत्तर के दो परिशिष्टों में से केवल एक को लहराकर गलत तथ्य सदन में पेश किए। उन्होंने कहा कि पटवारी ने इस्तीफा देने की चुनौती के साथ एक परिशिष्ट को लहराया जो कमलनाथ सरकार के समय की प्रश्नोत्तरी का हिस्सा है। उसी प्रश्न के उत्तर के दूसरे परिशिष्ट में भुगतान की जानकारी भी थी जिसे उन्होंने नहीं दिखाया। जनसंपर्क विभाग पर पटवारी ने 90 बार भाजपा कार्यालय को भोजन कराने का जिक्र तो किया लेकिन उसका भुगतान भाजपा कार्यालय द्वारा किया गया, इस तथ्य वाले दूसरे परिशिष्ट को नहीं दिखाया।
Leave a Reply