-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
जिस DFO को शासन ने अयोग्य मानकर हटाया, उसे CCF ने तबादले के दूसरे दिन श्रेष्ठता प्रमाण पत्र दिया

मध्य प्रदेश के मैदानी वन अफसरों को अपने विभाग के आदेश-पत्राचारों का अता-पता ही नहीं रहता है। बेसुध होकर मैदानी अधिकारी नेताओं की परिक्रमा करने में मग्न रहते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण हाल ही में बुरहानपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कारगर कार्रवाई नहीं करने वाले जिस डीएफओ को राज्य शासन ने हटाया था, उसे सीसीएफ ने तबादला आदेश जारी होने के अगले दिन श्रेष्ठता का सर्टिफिकेट जारी कर दिया।

बुरहानपुर वनमंडल में बेकाबू अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कारगर कार्रवाई नहीं करने पर डीएफओ गिरजेश बरकड़े को राज्य शासन ने 20 फरवरी को स्थानांतरित किया था। बरकड़े के तबादला होने के अगले दिन खंडवा के सीसीएफ आरपी राय ने डीएफओ की अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने डीएफओ को श्रेष्ठ काम का पात्र बताते हुए एक सर्टिफिकेट जारी कर दिया। अतिक्रमणकारियों को भगाने के लिए उनकी प्रशंसा की। यह प्रमाण पत्र डीएफओ को तबादला आदेश जारी होने के दूसरे दिन जारी हुआ तो मैदानी अधिकारी विभागीय कार्य को किस गंभीरता से किया जा रहा है, उसका उदाहरण सामने आया। हालांकि उसकी पोस्टिंग 20 दिन पहले ही हुई थी।
एसी कक्षों में बैठकर अपने क्षेत्र पर नजर
सीसीएफ के प्रशंसा पत्र जारी करने के वाकये के सामने आने के बाद विभाग में चर्चा है कि एसी कक्षों में बैठकर मैदानी अधिकारी अपने क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं। जंगल में हो रहे अतिक्रमण की खबर तक नहीं मिल रही हैं। महकमे के आला अफसर इस प्रमाण पत्र पर व्यंग्य कर रहे हैं कि उनके इस प्रमाण पत्र से क्या वरकड़े का तबादला रुक जाएगा? सवाल यह भी किया जा रहा है कि जब डीएफओ वरकडे 400-500 अतिक्रमणकारियों को अपने जवानों के साथ खड़े रहे थे तब सीसीएफ राय कहां मशगूल थे? सवाल यह भी उठता है कि जब डीएफओ इतने बेहतर काम कर रहे थे शासन ने उन्हें हटाया जाए? राय के प्रशंसा पत्र से शासन के तबादला आदेश को बेमानी माना जा रहा है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, mp cm, MP government, mp india, mp news, MP News Today, MP NewsMP Breaking news, mpnews
Leave a Reply