मध्य प्रदेश में प्रदीप मिश्रा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पंडोखर महाराज जैसे कथाकारों के कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ रही है। पंडोखर महाराज के दतिया स्थित पंडोखर धाम में हाल ही में पंडोखर धाम महोत्सव में घर वापसी कार्यक्रम भी हुआ। इसमें जिस व्यक्ति ने दूसरे धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म को अपनाते हुए चालीसा पाठ किया तो तालियां बजने लगीं। पढ़िये किस चालीसा पाठ से युवक ने की घर वापसी।
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पंडोखर महाराज का पंडोखर धाम है जहां पिछले दिनों घर वापसी कार्यक्रम हुआ था। इसमें एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म को अपनाया। पंडोखर धाम में पंडोखर महाराज ने अपनी गद्दी पर बैठकर जावेद नाम के इस युवक की घर वापसी कराते हुए उसका पहले तिलक लगाकर हार-फूल माला से स्वागत किया। इसके बाद ध्यान करते हुए उसका नामकरण किया और माइक पर जावेद का नामकरण करते हुए शिवेंद्र नाम दिया।
जावेद ने शिवेंद्र नाम मिलने के बाद पाठ सुनाया
शिवेंद्र नाम मिलने के बाद युवक ने भगवान हनुमान को याद किया और बजरंग वाली का नाम लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसके पाठ करते ही मौजूद लोगों की भीड़ ने तालियों से उसका स्वागत किया। इसके बाद शिवेंद्र ने पंडोखर महाराज का आशीर्वाद लिया।
Leave a Reply