राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील में ही एसडीएम कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। यह आरोप भाजपा की छात्र का ईकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं। बैरसिया में इन छात्र-छात्राओं ने एसडीएम का पुतला बनाकर अर्थी निकाली और उनके कार्यालय पर ताला लगा दिया। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल की बैरसिया तहसील में आज शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखते ही बना। ये लोग एसडीएम बैरसिया कार्यालय पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों ने चूड़ियां कार्यालय में फेंक दी और ताला लगा दिया। इसके साथ ही एसडीएम का पुतला बनाकर उसकी अर्थी निकाली। एक छात्र ने एसडीएम का पात्र बनाकर जमीन पर लेटकर मृत होने का नाटक किया और उसके साथियों ने नाटक की स्क्रिप्ट की तरह डायलॉग बोलना शुरू कर दिए। मर गयो रे मर गयो, एसडीएम मर गयो। जाति प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत लेने के आरोप एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बैरसिया के चौपड़ बाजार से लेकर एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। एसडीएम का पुतला बनाकर उनकी अर्थी निकाली गई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एसडीएम कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहें और अगर बन रहें हैं तो एक हजार रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं। खुलेआम जाति प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत ली जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बैरसिया क्षेत्र में बग़ैर मान्यता के अशासकीय विद्यालय संचालित हो रहे जिनकी जांच कर कार्रवाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। छात्रों ने बैरसिया तहसील कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांतिकारी भीमा नायक के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय गौरव क्रांतिकारी भीमा नायक का मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए राष्ट्र - 29/12/2025
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि मंडी प्रांगणों को कृषक उन्मुख बनाये जाने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाये। किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधाएं, प - 29/12/2025
राष्ट्रीय शैक्षिक नेतृत्व परिषद (एनसीएसएल) नीपा द्वारा 5 राज्यों बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा तथा मध्यप्रदेश की लीडरशिप एकेडमी की समीक्षा एवं योजना निर्माण कार्यशाला का आयोजन भोपाल मे - 29/12/2025
सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन–2047 और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व - 29/12/2025
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में "दो वर्षों की विभागीय उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं" को लेकर - 29/12/2025
Leave a Reply