कथा वाचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी ने ग्वालियर में अपनी शादी को लेकर एक राज खोला है। उन्होंने सनातन धर्म बढ़ाए जाने पर भी विचार रखे और अपने नाम के साथ किसी उपाधि को जोड़े जाने पर भी बातों ही बातों में खुद को साधारण लड़की बताया। और भी कई सवालों में जया किशोरी ने अपनी राय रखी, पढ़िये इस रिपोर्ट में।
जया किशोरी ने ग्वालियर में कहा कि राजनीति को कृष्ण की तरह किया जाएगा तो सफल होंगे। जया किशोरी ने कहा कि वे आध्यात्म से लोगों को जोड़ने का काम कर रही हैं और जब भी लोग आध्यात्म से जुड़ेंगे तो नशा या अन्य खराब आदतों से दूर होंगे। जया किशोरी ने अपने नाम के साथ किसी उपाधि को जुड़वाना पसंद करने के सवालों को कुछ इस अंदाज में इनकार किया।
शादी पर जया किशोरी ने कुछ यह कहा
जया किशोरी ने ग्वालियर में शादी को लेकर राज खोला। कहा कि जो भी वे करेंगी तो उनके ऑफिश्यिल वेरीफाई चैनल पर उसकी जानकारी सभी को देखने को मिल जाएगी। जब तक वहां दिख नहीं रही है यानी अभी नहीं हुई है। साथ ही कहा कि सनातन धर्म अगर बढ़ेगा तो उन्हें बेहद खुशी होगी लेकिन सब कुछ कानून के दायरे में रहकर होना चाहिए। जया किशोरी ने कहा कि वे संत-महात्मा नहीं हैं, साधारण लड़की हूं और लोग मुझे सुनने बहुत संख्या में आ रहे हैं तो निश्चित है कि लोगों को यह पसंद आ रहा है।
Leave a Reply