प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में हुई बैठक में विधायकों ने जय युवा आदिवासी शक्ति संगठन (जयस) की बढ़ती राजनीतिक दखलअंदाजी का विरोध किया गया। इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने किया। पढ़िये रिपोर्ट।
वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय
हुआ यूं कि आदिवासी अत्याचार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद आदिवासी विधायकों के साथ कमलनाथ ने प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे को लेकर चर्चा की। इस चर्चा में जयश के राष्ट्रीय संयोजक एवं कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा भी उपस्थित थे। राहुल गांधी की सभा कराने पर शुरू हुई चर्चा जयस पर मुड़ी चर्चा की शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की सभा कहां कराई जाए, इसे लेकर मंथन हुआ। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कुछ विधायक चाहते थे कि राहुल गांधी की सभा झाबुआ में हो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाथ ने जब राहुल गांधी की सभा को लेकर पूर्व मंत्री एवं विधायक उमंग सिंघार से सलाह ली तब उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा होनी चाहिए। यह स्थान धार, झाबुआ और रतलाम से लगा हुआ है। सिंघार के सलाह पर कमलनाथ ने अपनी सहमति भी जताई। इसके बाद जब विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हुई तब कमलनाथ के क्षत्रप और विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि जयस के प्रदेश अध्यक्ष मेरे खिलाफ ही विधानसभा क्षेत्र में लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मरकाम की बात को हनी, ग्रेवाल ने आगे बढ़ाया मरकाम ने कहा कि जयस के द्वारा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. मरकाम के बाद धार जिले के विधायक सुरेंद्र सिंह हनी, प्रताप ग्रेवाल और अन्य विधायकों ने भी जयस की बढ़ती गतिविधियों को लेकर कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में असमंजस की स्थिति है. जयस द्वारा कांग्रेस के वोट बैंक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायकों की जयस के खिलाफ जताई नाराजगी को लेकर गंभीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोहा में आयोजित एफआईडीई विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2025 में अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत - 29/12/2025
नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिये 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप निर्वाचन में 65.37 - 29/12/2025
मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 ( SIR- 2026) के अंतर्गत मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 23 दिस - 29/12/2025
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि एमपी एग्रो राज्य शासन के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के लिये कार्य करने वाली महत्वपूर्ण एजेन्सी है। उद्यानिकी विभाग द्वारा - 29/12/2025
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में "दो वर्षों की विभागीय उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं" को लेकर - 29/12/2025
Leave a Reply