-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
जयराम रमेश ने आरएसएस-हिंदू महासभा पर बोला हमला, कहा संविधान के खिलाफ थे दोनों

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में चौथे दिन है और इसमें शामिल कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और हिंदू महासभा पर हमला बोला। जयराम ने कहा कि आरएसएस व हिंदू महासभा संविधान के खिलाफ थे। आंबेडकर ने कांग्रेस नेता नहीं होने के बाद भी तब कहा था कि संविधान बिना कांग्रेस के नहीं बन सकता था और उसके समर्थन से ही यह बन पाया है।
जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस विचारधारा से आते हैं वो इस संविधान में बिलकुल विश्वास नहीं रखती है। उस विचारधारा का योगदान संविधान बनाने में बिलकुल भी नहीं है। संविधान का ड्राफ्ट तैयार होने से एक दिन पहले 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा में आंबेडकर ने भाषण दिया था जो विश्व के तीन-चार सबसे महत्वपूर्ण भाषणों में से एक है। वे कांग्रेस नेता नहीं थे लेकिन भाषण में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की विचारधारा के बिना यह संविधान नहीं बन सकता था। इस संविधान में आवश्यक संशोधन भी नहीं हो सकते थे अगर कांग्रेस पार्टी समर्थन नहीं करती। संविधान को बनाने का श्रेय आंबेडकर ने कांग्रेस पार्टी को दिया था।
तीसरे दलित अध्यक्ष खड़गे
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तीसरे दलित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। पहले अध्यक्ष दामोदरम संजीवैया और दूसरे जगजीवन राम थे। संविधान निर्माण में बाबा साहब आंबेडकर के योगदान के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद औऱ मौलाना आजाद के योगदान को भी उन्होंने महत्वपूर्ण बताया।
Leave a Reply