जयप्रकाश अस्पताल में टोकन सुविधा शुरू

राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने जय प्रकाश अस्पताल में मरीजों को टोकन बाँट कर इस सुविधा की शुरूआत की। मंत्री श्री गुप्ता की पहल पर ही यह सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा से मरीजों को अब डॉक्टर के कक्ष के बाहर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मरीजों को टोकन उपलब्ध करवा दिये जायेंगे और उनका टोकन नम्बर पुकारे जाने पर उन्हें डॉक्टर कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। मरीजों ने टोकन उपलब्ध करवाने की सुविधा की तारीफ की।राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने आज उनके द्वारा शुरू किये गये ‘समस्या का समाधान विधायक के साथ’ कार्यक्रम के तहत जयप्रकाश और काटजू अस्पताल दोनों में आधे-आधे घंटे का समय दिया। इस समय मरीजों ने उनके पास आकर अपनी-अपनी समस्याएँ बतायी। जयप्रकाश अस्पताल में ब्लड ग्रुप सी-पॉजीटिव की डायलिसिस मशीन खराबी की शिकायत पर उन्होंने तुरंत मशीन को बदलवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने डायलिसिस की चार अन्य मशीन, जिनकी कंपनी बंद हो गई हैं, के लिये आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि डायलिसिस की पाँच मशीन चालू हालत में है, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है।जननी एक्सप्रेस के ड्रायवर को मिला पनिशमेंटश्री गुप्ता ने जयप्रकाश अस्पताल में तेज हार्न के साथ प्रवेश करने वाले जननी एक्सप्रेस के ड्रायवर को लापरवाही के चलते 2-3 घंटे अस्पताल की चौकी में बैठाने के निर्देश दिये। बताया गया कि वह बिना किसी कारण 2-3 बार ऐसी लापरवाही कर चुका है।बालिकाओं ने ली सेल्फीराजस्व मंत्री और अपने लोकप्रिय विधायक श्री उमाशंकर गुप्ता को जयप्रकाश अस्पताल परिसर में देखकर कुछ बालिकाओं ने उनके साथ सेल्फी ली। बालिकाएँ काफी देर से मंत्री को देखकर उनसे मिलने का प्रयास कर रही थी। श्री गुप्ता ने देखा तो उनसे कहा कि ‘क्या कुछ समस्या है आपको?’ इस पर बालिकाओं ने जवाब दिया कि- ‘नहीं सर आपके साथ सेल्फी निकलवानी है”। श्री गुप्ता ने सहज सहमति देकर उनके साथ सेल्फी निकलवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today