जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशिद पर स्याही फेक दी।
Monday, 19 October 2015 5:44 PM
admin
जम्मू–कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशिद पर आज नई दिल्ली में कुछ अज्ञात लोगों ने स्याही फेक दी। वे उस समय मीडिया को संबोधित करने जा रहे थे। हमलावर गोरक्षा के समर्थन में नारे लगा रहे थे। खबरों के अनुसार हिन्दू सेना नाम के संगठन ने स्याही फेंकने की इस घटना की जिम्मेदारी ली है। घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री रशिद ने कहा कि यह करतूत महात्मा गांधी के भारत की आत्मा के विरूद्ध है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस महीने के शुरू में श्री रशिद का श्रीनगर में गोमांस की एक दावत देने के लिए कड़ा विरोध हुआ था और विधानसभा में भाजपा विधायकों ने उनके साथ हाथापाई भी की थी।
Leave a Reply