जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी में भर्ती में गड़बड़ी में सीबीआई के छापे, चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य सहित 20 पर FIR

जम्मू कश्मीेर सेवा चयन बोर्ड द्वारा कई सरकारी नौकरी के लिए आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी करने पर सीबीआई ने राज्य के सेवा चयन बोर्ड के तत्कालीन सदस्य, बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय के मेडिकल ऑफिसर सहित 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सीबीआई ने 14 स्थानों पर आज तलाशी की और परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों को जप्त किया।

बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड )जेकेएसएसबी ने छह मार्च 2022 को एक परीक्षा आयोजित की थी। इसका परिणाम 21 अप्रैल को घोषित किया गया था लेकिन इस परीक्षा में कई अनियमितताएं होने के आरोप लगे। इसकी जांच जम्मू कश्मीर सरकार ने एक कमेटी गठित की और उसकी रिपोर्ट में जेकेएसएसबी, बेंगलुरू की निजी कंपनियों की मिलीभगत सामने आई। इनका षड़यंत्र सामने आया और पाया गया कि प्रश्न पत्रों को लीक किया गया व जम्मू, कठुआ और रियासी जिलों के चयनित उम्मीदवारों को ज्यादा प्रतिशत दिए गए। जेकेएसएसबी द्वारा निजी कंपनी को प्रश्न पत्र तैयार करने का काम देिया गया था जिसे नियमों का उल्लंघन व जालसाजी मानी गई।
सीबीआई ने इन लोगों पर एफआईआर दर्ज की
बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय पलौरा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. करनैल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई अश्विनी कुमार व अशोक कुमार, जेकेएसएसबी के तत्कालीन सदस्य नीलम खजुरिया जेकेएएस, बेंगलुरू की मेरिट ट्रेक सर्विसेस प्रा.लि. के रोशन ब्राल, जेकेएसएसबी के तत्कालीन सेक्शन ऑफिसर अंजु रैना सहित लक्ष्मी शर्मा, मुकेश कुमार, शुभम पटयार, मनीषा कुमारी, अविनाश शर्मा, बंदना शर्मा, गुरजीत कौर, बंदना चौधरी, राजिंदर मखनौत्रा, गुरप्रीत सिंह, कुलविंद सिंह, हरपाल सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today