केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज जम्मू कश्मीर की यात्रा के बीच भारतीय पुलिस सेवा के जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की रविवार की रात को हत्या कर दी गई। उनका गला रेंतकर मारने के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई। घर के सीसीटीवी फुटेज में उनका एक नौकर भागते दिखाई दिया है जिसकी डायरी भी घटनास्थल से बरामद होने की बात सामने आई है। नौकर की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही हत्या में आतंकी संगठन के हाथ होने के तथ्यों को तलाश किया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की रात को गला रेंतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उनकी लाश को काटकर जलाने का प्रयास किया गया लेकिन हत्यारा शव को जला नहीं पाया। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को वारदात के बाद के समय में एक नौकर यासिर के भागते हुए की तस्वीरें मिली हैं। इसके आधार पर प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि यासिर हत्या के बाद फरार हो गया।
यासिर की कथित डायरी भी मिली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर हेमंत लोहिया के नौकर यासिर की एक डायरी मिलने की बात कही जा रही है जिसमें उसने अपनी जिंदगी से संतुष्ट होने की बात कही है। मगर साथ ही एक जगह उसने अपनी महत्वाकांक्षा भी दर्शाई है कि इसके बाद क्या। इसमें लगता है कि वह अपनी आगे की जिंदगी को लेकर चिंतित था।
आतंकी संगठन की करतूत पर भी जांच
अभी तक घटना में किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। आज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा शुरू हुआ है और वे वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस बीच डीजी जेल की हत्या की खबर से पुलिस अलर्ट हो गई है। यासिर की तलाश में कई पार्टियां तैनात कर दी गई हैं जिससे उसके पकड़े जाने से जांच की दिशा तय हो सके।
Leave a Reply