इंदौर देश में स्वच्छता और नवाचार में कई बार नाम कमा चुका है लेकिन कल एकबार फिर कानून की धज्जियां उड़ती नजर आईं। एक समाज की वाहन रैली निकली जिसमें इंदौर सांसद भी दोपहिया गाड़ी चलाते नजर आए और उनके पीछे सैकड़ों वाहन चल रहे थे। आप खुद देखिये वीडियो और अंदाज लगाईए क्या यह इंदौर शहर के गरिमा के अनुकूल है।
इंदौर शहर में एक समाज क रैली निकली थी जिसमें सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए। यह वाहन रैली थी और इसमें दोपहिया वाहनों पर सैकड़ों लोग शामिल हुए जिसमें कई लोगों के हाथों में डंडों में बड़े-बड़े झंडे थे। इस वाहन रैली के जो वीडियो वायरल हुए उसमें सांसद लालवानी एक व्यक्ति को पीछे बैठा कर स्कूटर चला रहे हैं। वे हैलमेट के बिना सड़क पर सैकड़ों गाड़ियों के बीच में वाहन चालन करते नजर आ रहे हैं। जब अपने सांसद को इस हालत में देखा तो फिर रैली में शामिल दूसरे वाहन चालकों के लिए हैलमेट पहनाने के लिए कौन कह सकता है।
स्टंट भी करते दिख रहे लोग
सांसद जिस इस वाहन रैली में शामिल थे और वे मुस्कुराते हुए दोपहिया गाड़ी चलाने का आनंद ले रहे थे। हालांकि संतुलन बनाने में उनका आत्मविश्वास भी डगमगाता दिखा। रैली में आगे एक महिला भी वाहन चलाते हुए नजर आ रही है और यह महिला स्टंट कर रही है। एक हाथ से गाड़ी चलाती दिखी। वहीं, पीछे जो वाहन चल रहे थे उनमें से कुछ लोग बड़े डंडों में झंडा लहरा रहे थे। अब ये झंडे पीछे बैठे लोग लहरा रहे थे या स्टंट के लिए वाहन चला रहे व्यक्ति वीडियो में नजर नहीं आया। मगर महिला के एक हाथ से गाड़ी चलाने, झंडों के लहराते समय गिरने से रैली में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन जब सांसद महोदय ही उनके साथ रैली में चल रहे हों तो फिर इस सबकी चिंता क्यों करे, आम व्यक्ति।
कौन पूछे पुलिस से…
अब जब सांसद जिस वाहन रैली में शामिल हो रहे हों और किसी समाज का आयोजन हो तो पुलिस इंतजाम तो रहे ही होंगे। मगर पुलिस ने रैली के इंतजाम को देखते समय वाहन चालकों के हैलमेट पहनने, स्टंट करते हुए गाड़ी चलाने जैसे यातायात नियमों के पालन कराने की तरफ आंखें मूंद ली होंगी, अन्यथा यातायात पुलिस चौराहों पर पाइंट लगाकर वाहन चालन तो स्टंट के वीडियो वायरल होने पर तुरंत एक्शन में आने से देर नहीं करती। अब पुलिस से पूछे कौन।
Leave a Reply