मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह जबलपुर संभाग में यूरिया की स्थिति को लेकर आपात बैठक ली। सीएम हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर जबलपुर संभाग के जिलों में आवंटित यूरिया की जानकारी ली और निर्देश दिए कि किसानों को खाद से वंचित रखने वालों के साथ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर-गिरफ्तारी भी हो।
मुख्यमंत्री निवास पर सीएम ने सुबह सात बजे यह बैठक बुलाई थई। इसमें कहा कि जिस समय खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है उसी समय खाद के लिए अफरा-तफरी मची है। यह अपराध है। दोषियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। यूरिया आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में भी सीएम ने जानकारी जुटाई। चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में कहीं भी किसानों को खाद की परेशानी नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार से समन्वय कर राज्य के लिए पर्याप्त आवंटन सुनिश्चित किया गया है।
Leave a Reply