-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
जबलपुर में डॉक्टरों ने डॉक्टरों को ऐसा पीटा पुलिस बुलाना पड़ी, पढ़िये क्या है मामला

डॉक्टरों के जाने माने संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ चिकित्सकों ने जबलपुर में अपने ही एक साथी डॉक्टर की इस कदर पिटाई की कि दूसरे लोगों ने पुलिस को बुला लिया। हालांकि पुलिस कार्यक्रम स्थल के बाहर मूकदर्शक बनकर नजारा देखती रही और मामला बढ़ता देखकर डॉ़क्टरों ने आपस में समझौता कर लिया।
इस घटना का करीब पौने तीन मिनिट से ज्यादा का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें डॉक्टर के मंच से हाथों का इशारा कर बोलने तथा पिटाई के दृश्य दिखाई दे रहे हैं। वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एनुअल स्टेट कौंसिल डब्ल्यूसीएम, आईएसए हाउस जबलपुर में थी। इसमें जबलपुर सहित भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और अन्य जिलों के पदाधिकारी पहुंचे थे। मंच पर जबलपुर के एक प्रतिनिधि बोल रहे थे जिन्होंने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के प्रतिनिधियों के बारे में कुछ आरोप लगाए। इसको लेकर ग्वालियर के प्रतिनिधियों ने आपत्ति की, मगर जबलपुर के चिकित्सक ने अपने आरोपों का सिलसिला जारी रखा तो दूसरे शहरों के डॉक्टर मंच पर पहुंच गए। डायस पर बोल रहे ग्वालियर के साथी से उनकी झड़प हुई और धक्का मुक्की होने लगी।
मंच से खींचकर पीटा
जबलपुर प्रतिनिधि ने मंच पर दूसरे शहरों के लोगों के जमा होने के बाद आरोपों का सिलसिला जारी रखा तो लोगों ने उन्हें खींच लिया। इससे धक्का मुक्की होने लगी और जबलपुर के डॉक्टर को लोगों ने पीटना शुरू दिया। बमुश्किल उन्हें बचाया गया। इस बीच किसी सदस्य ने पुलिस को फोन कर मारपीट के बारे में बता दिया तो वह भी घटनास्थल पर आ गई। मगर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें बाहर की रुकने की बात कही और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया।
Leave a Reply