मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी आंख-कान बताया और कहा कि वे फील्ड में लगातार घूमें। हितग्राहियों से मिलें और उनके साथ घुल-मिलकर योजनाओं की सही सूचनाएं लेकर बताएं और तभी गड़बड़ियों के बारे में पता लगाकर उनमें सुधार किया जा सकेगा। पढ़िये रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम जनसेवा मित्रों से संवाद में छह महीने के काम की सराहना की और जो नए साथी जुड़े हैं, उन्हें शुभकामनाएं दीं। जनसेवा मित्रों से कहा कि अपने आपको कमजोर नहीं समझें, दीनहीन नहीं समझे और आत्मविश्वास रखें। दुनिया में हर काम हम कर सकते हैं। इसलिए अपने आपको जानो और स्वयं को पहचानो। सीएम ने कहा कि आप सबको मध्य प्रदेश के विकास-प्रगति में नया इतिहास रचना है।
रोज योग और एक्सरसाइज करना चाहिए
सीएम ने सभी को आव्हान किया कि रोजाना योग और एक्सरसाइज करना चाहिए। थ्योरीटिकल नहीं प्रेक्टिकली अपने आपको तैयार करना चाहिए। व्यवहारिक ज्ञान जीवनभर काम आता है। जनसेवा मित्र को छह महीने पहले शुरू किया था और आठ से 10 हजार करने का वादा पूरा किया लेकिन जनसेवा मित्र ने भी लाड़ली बहना योजना में ईकेवाइसी, बहनों को ट्रेंड करना, बहनों के भजन-गीत तैयार करने तक में योगदान दिया है।
सीएम की आंख और कान है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम जनसेवा मित्रों से कहा कि आप सब मेरी आंख और कान हो जिससे अगर कुछ गड़बड़ चल रहा हो तो पता चल सके और उसे ठीक किया जा सके। इसके लिए जनसेवा मित्रों से आव्हान किया कि वे फील्ड में जाएंगे तभी जानकारी मिलेंगी। जो भी पंचायत दी जाए वहां लगातार घूमने पर भी सूचनाएं मिलेंगी। हितग्राहियों से प्यार, मधुवाणी, शांत दिमाग और दिल उत्साहित दिखाते हुए संवाद करेंगे तो योजनाओं की सही जानकारी मिलेगी।
जनसेवा मित्र से संवादः
रितिका चौहान इंदौरः बेरोजगारी भत्ते का विचार अन्य राज्यों की सरकारों की तरह आपके मन में क्यों नहीं आया।
सीएम चौहानः हम बच्चों को पंगू नहीं बनाना चाहते। चिड़िया अपने बच्चों को उड़ान देती है। सीखो कमाओ योजना इसीलिए बनाई।
उर्वशी राय, मंडलाः इतनी व्यस्तता के बाद भी तनावमुक्त कैसे दिखाई देते हैं।
सीएम चौहानः तनाव क्यों हम रखें। बचपन से गीता पढ़ी और कर्म किए जाओ परिणाम की चिंता नहीं करना चाहिए। योग और मेडिटेशन भी करता हूं। थोड़ी देर शांत और चुप बैठेंगे तो तनावमुक्त रहेंगे।
अमरभारती पटेल, सतनाः देख रहा है सबसे आगे मध्य प्रदेश तो जब आप सीएम बने तो क्या क्या समस्याएं थीं।
सीएम चौहानः बिजली नहीं थी, सड़कें नहीं थीं, स्कूल नहीं थे, पानी नहीं था, अस्पताल बहुत कम थे, रोजगार के साधन नहीं थे, सूखी खेती होती थी। पानी बिजली सड़क की पहली चिंता थी। आज उस स्थिति में पहुंच गए है हाईवे की सोच रहे हैं। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की बात करेंगे। मेट्रो-रेल, पावर प्लांट, सोलर पावर प्लांट लगा रहे हैं। पहले के मुकाबल जमीन आसमान का अंतर है।
तनिषा चौपड़ा, रतलामः युवा अवस्था में आदर्श कौन थे।
सीएम चौहानः स्वामी विवेकानंद जी प्रेरणा है और गीताजी है। अटलबिहारी बाजपेयी बने और आज दिनरात काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
ऋषभ रघुवंशी, गुनाः जिलों के दौरों में जनसेवा मित्रों से वहां मिलते हैं। व्यस्तता के बाद भी।
सीएम चौहानः प्राथमिकता अगर बना लें तो समय निकाल ही लेते हैं।
Leave a Reply