जनता दल युनाइटेड ने खाद्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
Wednesday, 21 October 2015 2:00 PM
admin
जनता दल युनाइटेड ने दालों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के इस्तीफे की मांग की है। नई दिल्ली में आज पार्टी प्रवक्ता के सी त्यागी ने आरोप लगाया कि मूल्य नियंत्रण के कड़े उपाय करने की बजाय दोनों मंत्री पिछले दो महीने से बिहार में चुनाव प्रचार में लगे हैं। उन्होंने कहा कि दामों में बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराने के बयान देकर ये जनता को गुमराह कर रहे हैं। श्री त्यागी ने कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों सहित पूरे देश में दालों की कीमतें बढ़ी हैं और इसके लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है।
Leave a Reply