भारतीय किसान संघ ने किसानों के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर 5 से 15 जुलाई तक प्रदेशभर के विधायकों का घेराव करने का ऐलान किया है। किसान संघ की बैठक में ये फैसला लिया गया।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया ने बताया कि जनवरी में उनके संगठन ने 12 लाख हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सरकार को सौंपा था, जिसमें किसानों के लिए विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने सत्र बुलाने में कोई रुचि नहीं दिखाई। इसलिए अब प्रदेश भर में विधायकों का घेराव किया जाएगा। उनका कहना है कि 5 जुलाई से 15 जुलाई तक हर विधायक का घेराव किया जाएगा।
बसोतिया का कहना है कि जब छत्तीसगढ़ के सीएम रमनसिंह तीन दिन का विशेष किसान सम्मेलन बुलाने पर सहमत हैं तो अपने आप को किसानपुत्र बताने वाले सीएम शिवराजसिंह चौहान को क्या दिक्कत है। यदि सरकार ने समय रहते संघ की मांग को मान लिया होता और विशेष सत्र बुला लिया होता तो किसानों के इस गुस्से का सामना सरकार को नहीं करना पड़ता।
Leave a Reply