देशभर में आज इनकम टैक्स ने एकसाथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश राज्यों में छापे मारे की। आयकर के इन छापों में राजनीतिक फंडिंग की बात सामने आई है जिसको लेकर आज सुबह से देश के करीब 50 ठिकानों पर छापे मारे गए।
आयकर विभाग ने आज छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड में कई स्थानों पर छापे मारे। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ सहित कुछ अन्य जगह स्टील कारोबारियों, ठेकेदारों के यहां यह कार्रवाई की गई। छत्तीसगढ़ में एक शराब कारोबारी तो राजस्थान में गहलोत सरकार के एक मंत्री राजेंद्र यादव के शिक्षण संस्थानों पर छापे मारे गए हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के एक नेता के यहां भी आयकर छापे मारे गए हैं।
सुबह करीब पांच बजे आयकर की टीमों ने देशभर में यह कार्रवाई शुरू की और इसकी खबर आग की तरह फैली। गौरतलब है कि उक्त जिन राज्यों में आयकर की कार्रवाई की गई है वे गैर भाजपा शासित राज्य हैं।
Leave a Reply