-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
छतरपुर पुलिस की अनूठी पहल, बच्चों-महिलाओं के लिए थाने में आकर्षक चित्रकारी

पुलिस थाने में जाने में आम आदमी कतराता है। उसे थाना परिसर में प्रवेश में ही अज्ञात भय का अहसास होने लगता है और इसे दूर करने के लिए छतरपुर पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। आकर्षक चित्रकारी कर बच्चों और महिलाओं को थाने में प्रवेश के पहले सुखद अनुभूति का अहसास कराने का यह प्रयास किया गया है।
छतरपुर जिले के महिला थाने में महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों और उन्हें गलत व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले व्यवहार को बताने वाले चित्रों के माध्यम से शिक्षित की कोशिश भी की गई है। महिलाओं और बच्चों को बताने की कोशिश की गई है कि उनके साथ किस-किस तरह के अपराध हो सकते हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि उनके साथ मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना और लैंगिक उत्पीड़न हो तो वे पुलिस की मदद ले सकते हैं। बच्चों को अच्छे और खराब टच के बारे में चित्रों के माध्यम से समझाने की कोशिश की गई है। महिला थाने में की गई इस चित्रकारी में बाल मित्र थाने का अहसास कराया जा रहा है और इसे बाल मित्र थाना नाम दिया गया है। इस विशेष पहल में एसपी छतरपुर सचिन शर्मा की सोच है जिसे महिलाओं और बच्चो का जागरूकता अभियान रूप दिया गया है। बाल मित्र थाने में महिला-बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के टोल फ्री नंबर को भी प्रदर्शित किया गया जिसमें बताया गया है कि वे उक्त नंबर पर 24 घंटे में कभी अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं।
Leave a Reply