-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
चौहान नाव से पहुँचे बाबई के बाढ़ प्रभावित बालाभेंट ग्राम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार को होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। विकासखंड बाबई के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री चौहान आर्मी के जवानों के साथ नाव से पहुँचे। लगभग आधे घंटे की दूरी नाव से तय कर गाँव पहुँचे मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों के हाल जाने।
मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि वे किसी बात की चिंता न करें, उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें भी वितरित कीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने बीच पाकर महसूस की राहत
अतिवर्षा से तवा नदी के बैकवाटर से जलमग्न हुए ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस की। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि इतने दूरदराज क्षेत्र में जहाँ बाढ़ का पानी भरा पड़ा है, वहां भी आप हमारे हाल-चाल पूछने आये, यह हमारा सौभाग्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे गाँव में चाक-चौबंद इंतजामों के लिये प्रशासन अपेक्षित कार्यवाही करेगा। ग्रामीण चिंता न करें, हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री के आत्मीय व्यवहार से ग्रामीण भावुक हो उठे। मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि गाँव में किसी को कोई परेशानी न हो तथा ग्रामीणों को हरसंभव सहायता एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाये जाएँ। इस मौके पर विधायक होशंगाबाद डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply