इंदौर के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान 10 मरीजों की आंखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुखद बताया है और जांच कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए चेन्नई के शंकर नेत्रालय से डॉ. राजू रमन को बुलाया जा रहा है। मरीजों को फिलहाल इंदौर के चोईथराम नेत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के एक निजी अस्पताल में 10 मरीजों के आँखों के ऑपरेशन के बाद उनकी आँखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना को अमानवीय बताया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित मरीजों के इलाज के लिये राज्य सरकार ने देश के ख्याति प्राप्त शंकर नेत्रालय के डॉ. राजू रमन को कॉल किया है। डॉ. रमन रविवार, 18 अगस्त को सुबह इंदौर पहुँच जाएंगे।
मंत्री सिलावट ने बताया कि प्रभावित मरीजों की आँखों का पूरा इलाज राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जाँच के लिए उच्च-स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी ने जाँच का काम शुरू कर दिया है। कमेटी को यथाशीघ्र जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। श्री सिलावट ने बताया कि कमेटी की जाँच रिपोर्ट के आधार पर दोषी चिकित्सकों एवं अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply