-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
चुनाव वर्ष में कांग्रेस की यूथ ब्रिगेड निष्क्रिय, 23 नेता चिन्हित हुए तो यह हुआ एक्शन

मध्य प्रदेश में यह साल चुनाव का है जिसमें कांग्रेस की यूथ ब्रिगेड निष्क्रिय पड़ी है। यूथ ब्रिगेड के कई पदाधिकारी पद लेने के बाद विजिटिंग कार्ड छपवाकर घर बैठ गए हैं। ऐसे नेताओं की पहचान कर ली गई है और इनके खिलाफ जो एक्शन हुआ है वह दूसरे निष्क्रिय नेताओं के लिए मिसाल बना सकती है। पढ़िये मिसाल की कार्रवाई।
मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन की मजबूती पर ध्यान दे रही है। मगर वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस के नेता निष्क्रिय पड़े हैं और अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यक्रमों को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। प्रदेश की युवा कांग्रेस ने यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान चलाया था लेकिन इसमें कई नेताओं ने रुचि नहीं ली। इससे उनके क्षेत्र में कार्यक्रम प्रभावी ढंग से अमल नहीं हो सका। ऐसे नेताओं की पहचान कर उनके खिलाफ यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने एक्शन लिया और उन्हें पद से मुक्त कर दिया है।
इन पर हुआ एक्शन
युवा कांग्रेस के 23 पदाधिकारियों की पहचान के बाद यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूरिया ने कार्रवाई की। इनमें एक जिला अध्यक्ष, 19 विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष के साथ तीन प्रदेश सचिव शामिल हैं। बैतूल जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव खातरकर, तीन प्रदेश सचिव हिफ्जर्रहमान खान, अजय राय व चंद्रकांत शर्मा सहित 19 विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अटेर के प्रवीण कुमार जैन, बैहर के संदीप तिवारी, परसवाड़ा के जितेंद्र महुले, बंडा के दीपक प्रजापति, रहली के अनिकेश सेंधिया, दमोह के अफजल खान, जबेरा के अंकुर जैन, हटा के राहुल पटेल, महाराजपुर के महेंद्र नायक, बिजावर के दिनेश चौरसिया, मलहरा के अरविंद रावत, जतारा के जुगलकिशोर वर्मा, पवई के राजपाल सिंह, केवलारी के नसीम कुरेशी, पेटलावद के राकेश डामोर, सिंगरौली के अजय कुमार चंदेल, चितरंगी के सुनील कुमार जायसवाल, सिंहावल के आदर्श चतुर्वेदी और सीधी के नारायण सिंह चौहान इनमें शामिल हैं।
Leave a Reply