चुनाव पूर्व MPCC में बड़ा परिवर्तन, भारत जोड़ो यात्रा के बाद और होंगे बदलाव, पढ़िये किस नेता के समर्थक क्या बने

मध्य प्रदेश कांग्रेस में चुनावी वर्ष में पीसीसी का पुनर्गठन किया गया है तो पार्टी के 64 जिलों के अध्यक्षों के नामों पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने मोहर लगाई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 155 उपाध्यक्ष और महासचिव की जंबो कार्यकारिणी एआईसीसी ने घोषित की है जिसमें सिंधिया का साथ नहीं देने वाले नेताओं को भी जगह दी गई है तो कुछ समय से उपेक्षित जैसे चल रहे नेता भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजे गए हैं। अब तक पीसीसी चीफ के बंगले पर बैठने वाली कोर कमेटी के आधा दर्जन नेता तमाम मामलों में विचार विमर्श करते थे, अब राजनीतिक मामलों की 21 नेताओं की कमेटी बनाई है। जिसमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से लेकर पूर्व अध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। पीसीसी की कार्यकारिणी में मौजूदा विधायकों के नाम नहीं हैं। इंदौर में कमलनाथ समर्थक विनय बाकलीवाल की जगह अरविंद बागड़ी को जिम्मेदारी दी गई है. कमेटी जारी होने के बाद देर रात एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा कि इस कमेटी में भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद और भी परिवर्तन होंगे. आइए आपको बताते हैं कि किस नेता के किस समर्थक को मिला क्या पद।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने रविवार की रात को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की कमेटी सहित 155 उपाध्यक्ष और महासचिवों की सूची जारी की है। इसके साथ ही 64 जिला अध्यक्षों के नामों पर मोहर लगाई है जिनमें से ज्यादातर पहले से ही जिम्मेदारी संभाल रहे थे। भोपाल शहर व ग्रामीण दोनों के जिला अध्यक्षों के बारे में घोषित टीम में कोई उल्लेख नहीं होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि इनके बारे में बाद में कोई फैसला होगा। एआईसीसी की सूची में पीसीसी के संगठन के प्रभारी की जिम्मेदारी के बारे में भी कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है।
राजनीतिक मामलों की कमेटी में 21 नेता
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में राजनीतिक मामलों की 21 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। इसमें कमलनाथ सहित दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी व अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा व राजमणि पटेल, लोकसभा सदस्य नकुल नाथ, अब तक कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका संभाल रहे बाला बच्चन, जीतू पटवारी, सुरेंद्र चौधरी व रामनिवास रावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति, विधायकगण सज्जन सिंह वर्मा, आरिफ अकील व कमलेश्वर पटेल, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक महेंद्र जोशी व महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा को शामिल किया गया है। इसमें गुटीय संतुलन के हिसाब से कमलनाथ के समर्थक नकुलनाथ, बाला बच्चन, सुरेंद्र चौधरी, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल हैं तो दिग्विजय सिंह समर्थकों में डॉ. गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, आरिफ अकील व रामेश्वर नीखरा हैं और सुरेश पचौरी समर्थकों में महेंद्र जोशी व शोभा ओझा माने जाते हैं। इनके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक रहे रामनिवास रावत को कमेटी में शामिल किया गया है। सिंधिया समर्थक ग्वालियर के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का नाम भी उसी भूमिका में रखा गया है.
मानक अग्रवाल और गोविंद गोयल चौंकने वाले नाम
एआईसीसी ने 50 उपाध्यक्षों के नामों को हरी झंडी दी है जिसमें अब तक महासचिव की भूमिका में रहे अशोक सिंह, राजीव सिंह, राजकुमार पटेल को इसमें शामिल किया गया है। उपाध्यक्षों में पूर्व आईएएस अजीता बाजपेयी पांडे और वीके बाथम के नाम भी चौंकाने वाले हैं। इसी तरह एआईसीसी की घोषित कमेटी में मानक अग्रवाल, गोविंद गोयल और अर्चना जायसवाल के नाम भी हैं जिनकी लंबे समय से उपेक्षा होती रही है। चुनाव आयोग के कार्य, मोर्चा और विभागों के समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले जेपी धनोपिया उपाध्यक्ष बनाए गए हैं . 105 महासचिवों की जारी सूची में कई वरिष्ठों के साथ नौजवानों को जगह दी गई है। अरुण यादव के समय संगठन प्रभारी महामंत्री रह चुके चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को भी 105 महासचिव में शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today