मध्य प्रदेश में अभी चुनाव बहुत दूर है लेकिन भाजपा-कांग्रेस नेताओं के रंग-ढंग की वजह से चुनाव पूर्व, चुनावी राजनीति के अंदाज दिखने लगे हैं। आज रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न केवल मंच से लाड़ली बहनों का भैया को साथ देने का वादा मांगा बल्कि कांग्रेस से सावधान रहने की सलाह भी दे डाली। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी अपने गृह नगर छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगातार दौरों के बाद पिछले चार दिनों से डेरा डाले हैं और वहां लोगों से कहना पड़ रहा है कि छिंदवाड़ा आपके हवाले है, वे प्रदेश देखेंगे। पढ़िये मध्य प्रदेश की सियासी गतिविधियां पर चढ़ रहे चुनावी रंग की रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव को काफी समय है लेकिन भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ने अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं। आज सीएम चौहान ने रतलाम में 1374 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम में अपनी योजनाओं के बारे में बार-बार लोगों को याद कराया तो कांग्रेस की सवा साल की सरकार में बंद हुई योजनाओं को गिनाया। चुनाव का मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही शिवराज की लाड़ली बहना योजना को महिलाओं के दिल में घर कराने के लिए सीएम ने रक्षाबंधन पर बजने वाले फिल्मी गाने फूलों का तारों का सबका कहना है, में यह जोड़ा कि लाखों-हजारों यह मेरी बहना है। इन लाड़ली बहनों को उन्होंने कांग्रेस से सावधान रहने को कहा और इसके पीछे कारण भी गिनाए। कहा कांग्रेस सरकार ने बेगा, सहरिया, भारिया बहनों को एक हजार रुपए बंद किए, संबल योजना बंद की और किसानों को कर्जमाफी का वादा कर डिफाल्टर बना दिया। इसलिए कांग्रेस से सावधान रहना, भैया का साथ देना और भाजपा का साथ देना।
चार दिन से छिंदवाड़ा में डटे कमलनाथ वहीं, भाजपा लोकसभा में जिन हारी हुई सीटों पर रणनीति के तहत जोर दे रही है, उनमें छिंदवाड़ा भी है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सीट की जिम्मेदारी ली है। वे कुछ समय के भीतर छिंदवाड़ा में दौरे भी कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जिनका छिंदवाड़ा मजबूत गढ़ माना जाता है, वे भाजपा की रणनीति के चलते इस बार वहां चार दिन से डेरा डाले हैं। लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। वहां के लोगों को अभी से वे कहने लगे हैं कि छिंदवाड़ा वे उनके हवाले छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पूरा प्रदेश देखना है। इस तरह निर्वाचन आयोग को भले ही अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुनावी बिगुल बजाने में देरी हो लेकिन भाजपा-कांग्रेस की ओर से इसकी शुरुआत हो गई है। दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल के अलावा आम आदमी पार्टी भी मजबूती के साथ मैदान में दस्तक देते दिखाई दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply