-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
चुनाव के पहले जातीय टकराव, करणी सेना का आंदोलन, अगले महीने भीम आर्मी का ऐलान

मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले जातीय टकराव के हालात पैदा हो रहे हैं। संविधान में बदलाव के लिए इन दिनों करणी सेना भोपाल में डटी है जिसके नेता मध्य प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की चेतावनी दी जा रही है तो वहीं दूसरी भीम आर्मी ने संविधान में बदलाव की सोच पर खुलकर विरोध करने के लिए अगले महीने भोपाल में आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इस टकराव के हालात से अभी तक सरकार की तरफ से केवल करणी सेना के नेताओं से चर्चा के लिए मंत्री भेजा है, भीम आर्मी के ऐलान पर गौर नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब सत्ता पक्ष के सामने केवल राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से निपटने के लिए रणनीति नहीं बनाना है बल्कि उसे आंदोलनों के श्रृंखलाओं से भी निपटना होगा। एट्रोसिटी एक्ट (अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) में बिना जांच के लिए गिरफ्तारी के प्रावधानों को हटाने से लेकर 20 अन्य मांगों को लेकर क्षत्रिय समाज की करणी सेना के युवाओं की टोली भोपाल में जमा है। दो दिन से करणी सेना के प्रदेश ही नहीं देशभर से नेतागण आए हैं जो कड़ाके की ठंड के बाद भी रविवार से लगातार यहां जुटे हैं। संविधान में वे बदलाव की मांग सड़क पर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके नेताओं ने पुलिस अधिकारी से चर्चा के दौरान यह तक धमकी दे दी है कि वे पूरे मध्य प्रदेश का माहौल बिगाड़ सकते हैं और कोई कुछ नहीं कर पाएगा। हम आपसे इसलिए बात कर रहे हैं कि आप हमें को-ऑपरेट कर रहे हो। इस आंदोलन का फिलहाल कोई अंत नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि इन दिनों सरकार इंदौर में है।
भीम आर्मी का फऱवरी का ऐलान
वहीं, दूसरी तरफ संविधान से छेड़छाड़ किए जाने की आशंकाओं के चलते भीम आर्मी भी एक्टिव हो गई है। उन्होंने संविधान में बदलाव करने की सोच के खिलाफ आंदोलन काऐलान कर दिया है। 12 फरवरी को भीम आर्मी भी भोपाल में आंदोलन करने जा रही है। वे अपने आंदोलन के प्रचार प्रसार के लिए चलो भोपाल चलो के नारे के साथ रैलियां निकाल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड में दोनों आंदोलन
इधर, सोशल मीडिया पर इन आंदोलनों का जमकर प्रचार प्रसार चल रहा है। जहां एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ करणी सेना के आंदोलन को एससी-एसटी एक्ट हटाओ से ट्रेंड किया जा रहा है। यह लगातार दूसरे दिन ट्रेंड में बना हुआ है तो इसी तरह भीम आर्मी के आंदोलन के लिए आरक्षण जिंदाबाद ट्रेंड हो रहा है।
Leave a Reply