मध्य प्रदेश में इन दिनों सत्ताधारी दल भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीच सवालों का आदान-प्रदान चल रहा है। आज 11वां सवाल सीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर केएन से जवाब मांगा तो पलटवार में दूसरी तरफ से किसानों की सूरजधरा व अन्नपूर्णा योजना पर केंद्रित के वादे पर सीएम चौहान से उन्होंने जवाब की अपेक्षा करते हुए सवाल किया है कोई जवाब।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे झूठ बोलकर वोट लेने के लिए जनता को गुमराह करते हैं। जब वचन पत्र में जो वादे किए थे तो उसे निभाते क्यों नहीं हैं। चौहान ने जनता से कहा कि अब तक उनसे 10 सवाल कर चुके हैं लेकिन न तो कमलनाथ ने कोई जवाब दिया है और न ही कांग्रेस की तरफ से उत्तर नहीं आया। आज का सवाल सीएम ने किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लागू करने का वादा किया था जिसमें एक हजार रुपए मासिक देंगे। इसमें साठ साल के उम्र वाले ढाई एकड़ से कम भूमि वाले कृषि पर पूर्ण रूप से निर्भर किसान को इसके लिए पात्र बताया था। किसानों को कमलनाथ ने ठगा है। सीएम चौहान ने कमलनाथ से कहा कि वे बताएंकिन किसानों को पेंशन दी और किसको एक हजार रुपए दिए।
सीमांत-लघु किसानों की सूरजधरा-अन्नपूर्णा योजना पर पलटवार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सवाल का कमलनाथ ने पलटवार करते हुए अनुसूचित जाति-जनजाति के किसानों को सूरजधरा और अन्नपूर्णा योजना से वंचित कर दिया। जबकि जनता से वादा किया था कि सीमांत व लघु किसानों के लिए सूरजधरा व अन्नपूर्णा योजना में रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमे सबको जोड़ा नहीं बल्कि एससी-एसटी के जिन किसानों को योजना का लाभ मिल रहा था, उन्हें भी लाभ से वंचित कर दिया। कमलनाथ ने इसका सीएम से जवाब मांगा है।
Leave a Reply