मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा और कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उसके दोनों ही दलों को जवाब देने का मौका बना है क्योंकि इन चार साल से ज्यादा समय में इत्तफाक से दोनों ही दलों की सरकारें रहीं। चुनावी वादों पर अमल का दोनों को ही मौका मिला। मगर वादों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल करना शुरू किया तो यह सिलसिला अब आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है। जानिये आज सीएम शिवराज का सवाल और पलटवार में कमलनाथ का कौन सा रहा सवाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कमलनाथ से सवाल करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह लगातार झूठ बोल रही है तो इस झूठ को उजागर करने के लिए उन्होंने सवालों का अभियान चलाया है। चौहान ने कहा कि उनका झूठ इससे साबित हो जाता है कि वे जवाब नहीं देते बल्कि इधर-उधर की बातें करने लगते हैं। जनता सच जाने कि कांग्रेस ने पहले कितना झूठ बोला है। आज सीएम चौहान ने कमलनाथ के सामने मेरा खेत मेरा तालाब योजना में भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए रियायत दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराने के वादे पर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि इस वादे के मुताबिक उन्हें सरकार में आते ही ऋण उपलब्ध कराना था तो क्यों रियायती दर पर बैंक ऋण दिया।
कमलनाथ ने फसल विक्रय मूल्य के भुगतान का सवाल दागा
मुख्यमंत्री चौहान ने जब कमलनाथ के सामने मेरा खेत मेरा तालाब का सवाल किया तो इसके पलटवार में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसान को फसल विक्रय भुगतान में 25 फीसदी राशि का नकद भुगतान देने के वादे पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि आपने किसान को 25 प्रतिशत भुगतान नकद क्यों नहीं किया। आपके किसने हाथ बांध रखे हैं।
Leave a Reply